सिवाना/ सिणधरी
पादरू/समदडी/बालोतरा: भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक जीतू भाई वागानी पटेल विधान सभा क्षेत्र सिवाना में आज तीसरे दिन प्रवास पर है। प्रथम दिवस में सिवाना विधान सभा के चारो मंडलो कि संयुक्त बैठक लेते हुए समस्त कार्यकर्ताओ को मोदी मंत्र देकर आगामी चुनावो में चुनाव चिह्न कमल के फूल की बडी जीत कैसे हो? इसकि रचना संगठनात्मक रूप से दिलाने कि चर्चा करते हुए दूसरे दिन सिणधरी मण्डल प्रवास पर शक्ति केन्द्र संयोजको व बूथ अध्यक्षो एवं सभी मोर्चों के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के साथ बैठक लेकर मोदी मंत्र देते हुए तीसरे दिन पादरू मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण व सभी मोर्चाओ के पदाधिकारीगण व शक्ति केन्द्र संयोजक व बूथ अध्यक्षो के साथ चर्चा करते हुए पादरू में माताजी मंदिर से शुरुआत कर कुण्डल के द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन कर श्रीयादे नगर माताजी मंदिर में बैठक ली व दोपहर का सहभोज सेला गाँव में करते हुए रमणीया गाँव एवं काठाडी महादेव मंदिर में बैठक लेते हुए एक नारा दिया की "मोदी मांगे राजस्थान में डबल इंजन की सरकार" जो सिरस्थाई हो ताकि सबको समय पर बिजली मिले व किसानो के बिजली के ट्रांसफर जलने पर सरकार कि ओर से तुरंत उपलब्ध कराये जा सके व पीने कि पानी कि समस्या को दूर करते हुए स्थाई समाधान के लिए नर्मदा नदी का जल या किसी और प्रयोजना के माध्यम से सभी तक पानी पहुंचाकर स्थाई सुविधा प्रदान कि जाएगी इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 मे हमे बडी विजय कैसे प्राप्त हो? इसका मूल मंत्र देते हुए तीसरे दिन रात्रि सहभोज पादरू मण्डल के काठाडी गाँव में गंगासिंह राठौड के घर पर हुए जीतू भाई वागानी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से वार्तालाप कर चर्चा की।