सिवाना: , निकटवर्ती हेमगीरी महाराज का गडा ( अन्नपूर्णा माताजी के दरबार ) में पुज्य गुरुवर श्री पैलगीरी जी महाराज की वर्षी महंत हेतगीरी जी महाराज के सानिध्य में बड़े ही धुमधाम हंसी खुशी व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व संध्या पर भव्य भक्ति सॅध्या का आयोजन किया गया जिसमें पादरु के सुप्रसिद्ध भजन गायक छैलसिंह राजपुरोहित ने अपनी मधुर आवाज में सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए झुमने पर मजबुर कर दिया, अवसर पर छत्तीसकौम के हितैषी व वरिष्ठ समाजसेवी व भामाशाह श्रीमान प्रेम सिंह जी पादरु , झब्बर सिंह काकू सिवाना उप प्रधान सुमेर सिंह, पृथ्वी सिंह रामदेरिया ,भवानी सिंह मिठ़ोडा, पहाड़ सिंह कुण्डल ,विजय सिंह गुडानाल,शैर सिंह सिणेर ,तथा समीपवर्ती क्षेत्र के समस्त भक्तजनों ने मां मातेश्वरी श्री अन्नपूर्णा की विशेष पूजा अर्चना कर मातेश्वरी दर्शन लाभ प्राप्त कीया , इस विशाल मैले में दुरदराज से महीलाये व नन्हे मुन्ने कीका बालगोपल ने मातेश्वरी के गगनभेदी जयकारों से आकाश को गुंजायमान कीया,।