आचार्य व साधु साध्वी वृंद की निश्रा में हुआ आचार्य ने उपस्थित सैकड़ों धर्मावलंबियों को कहा कि परमात्मा के रोजाना दर्शन वंदन से ही जीवन का कल्याण होगा।
रिपोर्ट: कमरूद्दीन/ मो.800300116
सिवाना(बाड़मेर): श्री सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट, दुर्गापुरा (मेली) के तत्वाधान में आयोजित श्री मनसंतुष्टि मुनि सुव्रतस्वामी जिनमंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को आचार्य यशोभद्र सूरीश्वर मसा, आचार्य पीयूषभद्र सूरीश्वर मसा, आचार्य रेवत सूरीश्वर मसा, मुनि विरलविजय मसा आदि ठाणा एवं साध्वी वृंद की निश्रा में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो के साथ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
महोत्सव के आयोजन के तहत रविवार को मंगल प्रभाते केवलज्ञान कल्याणक विधान, निर्वाण कल्याणक विधान, 108 अभिषेक, तोरण विधान, शुभमुहूर्ते शुभ लगने परमात्मा की प्रतिष्ठा आचार्य व साधु - साध्वी वृंद के सानिध्य में विधि कारक विरल भाई के विधि विधान व संगीतकार दीपक करणपुरिया के संगीतमय स्वर व उपस्थित धर्मावलंबियों के स्वर ॐ पुण्याहां पुण्याहं प्रियंताम प्रियंताम के साथ प्रभु की प्रतिमाओं को विराजमान कर प्रतिष्ठा और जिन मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना व ध्वजारोहण हर्षोल्लास से लाभार्थी सुनंदादेवी केशवलाल जीरावला परिवार के राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार सपरिवार के द्वारा अध्यक्ष राजमल भंसाली ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी व सदस्य सहित सैकड़ों जैन धर्मावलंबी की मौजूदगी में आयोजन हुआ।
इसके बाद राजगृही नगरी में धर्मसभा का आयोजन आचार्य व साधु साध्वी वृंद की निश्रा में हुआ आचार्य ने उपस्थित सैकड़ों धर्मावलंबियों को कहा कि परमात्मा के रोजाना दर्शन वंदन से ही जीवन का कल्याण होगा। इस प्रतिष्ठा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाइयां दी। जैन संगीतकार दीपक करणपुरीया की संगीत स्वर लहरियों के साथ उपस्थित अतिथियों एवं लाभार्थी परिवार सुनंदादेवी केशवलाल जीरावला परिवार राजेंद्र कुमार संजय कुमार अशोक कुमार आदि सपरिवार के सदस्यों का बहूमान ट्रस्ट मंडल की ओर से किया गया। इसके बाद शांति स्नात्र महापूजन का आयोजन हुआ।
महोत्सव में अहमदाबाद सूरत पुना डीसा सिवाना समदड़ी करमावास मोकलसर बालोतरा जसोल राखी खंडप सहित सिवांची क्षेत्र के दर्जनों गाँव से सैकडो जैन धर्मावलंबियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, बाबुलाल बालड, भवरलाल बागरेचा, भरत कानुंगा, राकेश छाजेड़, बाबुलाल लुंकड, भवरलाल सुराणा, महावीर स्वामी जिन मंदिर व दादावाडी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष महेश कुमार नाहटा, जसराज श्रीश्रीमाल, नेमिचंद जीरावला, प्रकाश मेहता, घेवरचंद, सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहीत, सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य, ठा. मानसिंह राखी श्री सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मांगीलाल भंसाली, महामंत्री अशोक सालेचा, कोषाध्यक्ष माणकचंद बोकडीया, सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल जीरावला ट्रस्टी संघवी मीठालाल जीरावला, राजू भाई भंसाली, सुरेश भंसाली, कांतिलाल, ढेलरिया मुथा, मांगीलाल विनियकीया, सोहनलाल जीरावला, ईश्वरलाल दांतेवाडीया, संघवी अमृतलाल भंसाली, संघवी बाबुलाल लुंकड सहित सैकडो जैन धर्मावलंबी उपस्थित थे।
(जिनमंदिर निर्माण एवं अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के लाभार्थी सुनंदादेवी केशवलाल जीरावला परिवार के सदस्यगण)