सूरत (चंपालाल छाजेड़)
मुंबई सूरत हाइवे में बलेश्वर गांव स्थित श्री माजीसा धाम सूरत में आज चांदनी तेरस को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब श्री माजीसा मातारानी भटियानी ट्रस्ट मंडल के सचिव रमेश राठी ने बताया की कोरोना केस में भारी कमी को देखते हुवे लॉकडाउन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में माजीसा भक्तो ने मां के दरबार में माथा टेका,प्रसादी का भोग लगाया,धूप किया,नमन वन्दना करते हुवे देश एक परिवार की खुशहाली की कामना की।
रमेश वडेरा ने बताया की आज सुबह ८ बजे से ही भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन भर चलता रहा,सुबह ९ बजे प्रात कालीन आरती में सेकडो परिवारों ने पारंपरिक वेशभूषा में पधारकर आरती का लाभ लिया।सभी भक्तो ने कोराेना की सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे दर्शन किए नरेश बोहरा ने बताया की आरती के बाद माताजी भक्तो के सहयोग से प्रसादी का आयोजन किया गया। दर्शन एवम प्रसादी व्यवस्था में श्री माजीसा भक्त मंडल के युवा कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया।
अध्यक्ष पुखराज संकलेचा ने फोन पर बताया की श्री माजीसा धाम के पास की भूमि को भी तीर्थ के निर्माण हेतु खरीद लिया गया है इस तीर्थ के विकास/निर्माण हेतु कोई भी माजीसा भक्त तन,मन,धन से जुड़ सकता है।