सिवाना(बाड़मेर): बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के सियाली गांव में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है । सियाली गांव के प्राइमरी स्कूल के पास क्षत - विक्षिप्त हालात में नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार कुत्तों ने शव को आधे से ज्यादा हिस्सा नोच लिया था । शव के गले में रस्सी डाली हुई मिली । घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए । पुलिस ने पैर के निशानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वही मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि नवजात का शव पूरी तरह से कुत्तों या अन्य जानवर द्वारा नौंच दिया है । गले में रस्सी भी बंधी है । इससे आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिन पहले हत्या करके दफ़नाया गया है । कुत्ते शव को नौंच कर यहां लेकर आए होंगे । पुुुलिस थाना समदड़ी के एएसआई चेलाराम ने बताया की शव मिलने वाले स्थल के आसपास के इलाके के पचिन्हों के आधार पर जांच कर रहे है । वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ।
ऐसे मामला आया सामने:
समदड़ी क्षेत्र के सियाली गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चे स्कूल जा रहे थे । इस दौरान स्कूल गेट के पास बच्चों ने कुत्तों को नवजात का शव नोंचते हुए देखा । बच्चों ने स्कूल स्टाफ को बताया । शव का केवल सिर व रीढ की हड्डी ही नजर आ रही थी, घटना को लेकर ग्रामीणों ने समदड़ी पुलिस थानेे में सूचना दी।