सिवाना(बाड़मेर): श्री सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट, दुर्गापुरा (मेली) के तत्वाधान में आयोजित श्री मनसंतुष्टि मुनि सुव्रतस्वामी जिनमंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आचार्य यशोभद्र सूरीश्वर मसा, आचार्य पीयूषभद्र सूरीश्वर मसा, आचार्य रेवत सूरीश्वर मसा, मुनि विरलविजय मसा आदि ठाणा एवं साध्वी वृंद की निश्रा में परमात्मा श्री मनसंतुष्टि मुनिसुव्रतस्वामी परमात्मा के जिनालय के द्वार का प्रथम उद्घाटन मंत्रोचार के साथ किया गया।
इसके पश्चात परमात्मा के दर्शन - वंदन कर पक्षाल, केसर चंदन से पूजन व आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद सत्तरभेदी पूजन का आयोजन विधी विधान संपन्न हुआ।
महोत्सव के अंतिम दिन द्वार उद्घाटन आयोजन के दरमियान आचार्य ने कहा कि परमात्मा की कृपा से समदड़ी सिवाना सहित संपूर्ण सिवांची क्षेत्र का उद्धार होगा व उपस्थित धर्मावलंबियों को मांगलिक पाठ का श्रवण करवाकर शुभाशीष दी।
इस अवसर पर लाभार्थी सुनंदादेवी केशवलाल जीरावला परिवार के राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार सपरिवार एवं सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष राजमल भंसाली, उपाध्यक्ष मांगीलाल भंसाली, महामंत्री अशोक सालेचा, कोषाध्यक्ष माणकचंद बोकडीया, सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल जीरावला ट्रस्टी संघवी मीठालाल जीरावला, राजू भाई भंसाली, सुरेश भंसाली, कांतिलाल, ढेलरिया मुथा, मांगीलाल विनियकीया, सोहनलाल जीरावला, ईश्वरलाल दांतेवाडीया, संघवी अमृतलाल भंसाली, संघवी बाबुलाल लुंकड सहित दर्जनों जैन धर्मावलंबी उपस्थित थे।