मंत्री ने विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुने।
shinetoday
पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विस्तार एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को जैसलमेर-जोधपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर, मोहनगढ़, भाड़ला, फलौदी सहित अन्य क्षेत्रों में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर निराकरण कर राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन को राहत देने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। यह योजना आमजन के लिए बहुत शानदार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए ब्लॉक स्तर पर कॉलेज, छात्रावास, आवासीय विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अनुप्रिति योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है, बलिकाओं के लिए स्कूटी सहित अन्य योजनाएं हैं। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकन करवाकर शिक्षा के साथ जोड़ें एवं देश के विकास में भागीदार बनाएं। उन्होंने आमजन से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने एवं सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही।
बस पलटने से घायल हुए छात्रों के इलाज के लिए मंत्री ने दिए निर्देश
फलसूंड के पास स्कूली छात्रों की बस पलटने के मामले को लेकर अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विस्तार एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने दुख जताया है। फलसूंड अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों के उपचार एवं प्रबंधन को लेकर उन्होंने पोकरण एसडीएम राजेश विश्नोई एवं जोधपुर रैफर किये गए गंभीर रूप से घायल छात्रों के लिए जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को दूरभाष पर बात कर बेहतर इलाज एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।