सिवाना(बाड़मेर): सिवाना(बाड़मेर)
सिवाना क्षेत्र के निकटवर्ती मेली गांव के पास देर रात तेज रफ्तार टेंपो ट्रैक्स गाड़ी और थ्री व्हीलर टैक्सी की हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को लेकर सिवाना पुलिस थाना ASI प्रेम कुमार ने बताया कि मेली गांव में एक शादी समारोह में देर रात बंदोली प्रोग्राम में ढोल बजाने का काम करने वाले अम्बाराम पुत्र छगनाजी 40 वर्ष, जाति हरिजन निवासी मोकलसर एवं झुंझारम पुत्र मिठाराम 30 वर्ष, जाति हरिजन निवासी जीनपुर दोनों टैक्सी में सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे, वही तेज रफ्तार में सिवाना की तरफ से आ रही तूफान गाड़ी ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जोरदार हुई टक्कर में मौके पर ही टैक्सी में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस थाना ASI प्रेम कुमार, हैड कॉस्टेबल रामाराम ने
मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर सिवाना CHC अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही आज डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के बड़े भैराराम भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया जांच शुरू की।