मंत्री ने 60 PD पर किसानों एवं विभिन्न स्थानों पर आमजन के अभाव अभियोग सुने।
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विस्तार एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने फूसाराम चौधरी की ढाणी 60 PD ग्राम पंचायत बाहला में किसानों की जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को निर्देशित कर हांथोहाथ समाधान भी कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को कार्य के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे उनको परेशानी होती है। किसानों को राहत देना उनकी प्राथमिकता है। किसानों से जुड़े विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जिसको निष्ठा के साथ निभाने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनके भ्रमण के दौरान किसानों ने एक पानी की सप्लाई देने की मांग की थी, अधिकारियों को निर्देशित कर एक सप्लाई की और व्यवस्था कराई। किसानों अपनी परेशानी को लेकर विभाग के चक्कर न काटे इसलिए विशेषकर किसानों से जुड़े अधिकारियों के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम रखा है। मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के भागू का गांव, जैसलमेर, केशु कॉलोनी अमर सागर, दिसागर लाखानी ढाणी, बालानियों की बस्ती घुरिया, मुराद की ढाणी, समेजा पार, दभड़ी, हाजी मेनू की ढाणी रहूँ का पार सहित विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जनसुनवाई में मंत्री के साथ पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, मोहनगढ़ प्रधान प्रतिनिधि मूलाराम पाबड़ा, सरपंच दिलबर खान, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
समय पर जनसुनवाई कर आमजन को राहत दें; केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का दौरा कर आमजन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत देना सुनिश्चित करें।