सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के बस विधायक कार्यक्रम के आगे आज सोमवार को रीट परीक्षा 2021 में हुई धांधली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखने के अभियान की शुरुआत की गई। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की अध्यक्षता में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हुकमसिंह गुड़ानाल के नेतृत्व में ईस पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत हुई ।हुकमसिंह गुड़ानाल ने बताया कि तत्कालीन सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है, रीट परीक्षा के चलते बहन बेटियों के मंगलसूत्र तक उतरवा दिए फिर भी सरकार नकलचीयो पर लगाम नहीं लगा पाई, इसलिए सरकार द्वारा अपनी गलतियों को ना छुपा कर सीबीआई जांच करवाई जाए।
इस अवसर पर दिनेश कुमार भाटी, ओमप्रकाश मेघवाल, फुलेश भाटी, नरेंद्रसिंह भायल, मनजीत जोधा, भावेश भाटी, मालमसिंह, रिजवान अली, सुरेश जीनगर नकुलसिंह सोलंकी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे