सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड के मोतीसरा गांव में मंगलवार को आंजणा समाज के उम्मेदाराम व मंगलाराम पुत्र जोधाराम वागङा निवासी मोतीसरा ने जातिगत भेदभाव भूलाकर गर्ग समाज की धर्म बहिन शांति देवी पत्नी स्व. भीभाराम गर्ग के पुत्र रमेश के विवाह के दौरान सवा दो लाख का मायरा भरकर सामाजिक समानता की एक अनोखी मिसाल पेश की। अनुसूचित जाति वर्ग की धर्म बहिन शांतीदेवी गर्ग निवासी मोतीसरा के घर धर्म भाई उम्मेदाराम व मंगलाराम चौधरी अपने सगे सम्बन्धियों, भाईयों और परिवार की महिलाएं लवाजमें के साथ मंगल गीत गाती पहुंची। अपनी धर्म बहिन के घर आयोजित सभा में एक ही जाजम पर बैठ बहन शान्ति देवी के एक तोला सोने के टोपीस एवं दो जोड़ी चांदी की पायल एवं एक जोड़ी सोने की कानों की बाली तथा साथ ही पुरे परिवार के सभी के कपड़े सहित कुल सवा दो लाख रुपये का मायरा भरा। सामजिक सौहार्द की भावना से समरसता दिखाते हुए शुभ संदेश दिया।
बहिन ने किया भाईयों का भव्य स्वागत:
बहिन शांतीदेवी गर्ग की ओर धर्म मायरा लेकर आए सभी भाई-भोजाईयो का सामेला कर आरती उतारी और ढोल-थाली से भव्य सुस्वागत किया। एक दुसरे का मुंह मीठा कर बधाईयाँ दी। गांव में ऐसी सामाजिक समानता की अद्भूत परंपरा निभाने पर हर कोई प्रशंसा करते नही थक रहा है।
मायरे के दौरान ये रहे मौजुद-
मायरे की सभा में भगाराम वागङा, मंगलाराम भोंड, देवारामजी काग, छौगाराम काग, हडमानराम काग,चुनाराम आईडी, जीवाराम कुम्हार, समाजसेवी भंवरलाल गर्ग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमाराम मेघवाल, शिक्षाविद् अंबालाल गर्ग, केसाराम बामणिया, पूनमाराम पांचल, सोनाराम गर्ग, चन्दनमल गर्ग, मोहनलाल गर्ग सालुराम, पुरखाराम, वस्तीराम, छगनलाल, कृष्ण गर्ग मोतीसरा, पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल, गर्ग समाज सिवान्ची पट्टी के अध्यक्ष वंशीलाल गर्ग सिवाणा,फुसाराम रमनीया,तोगाराम अर्जीयाना, एडवोकेट हितेश गर्ग, मांगीलाल धीरा,सवाराम खंडप, गोपाराम राव खंडप,मिठालाल गर्ग मोकलसर,शंकरजी गर्ग आहोर,वेदाराम जालौर,आत्माराम गर्ग कुंडल,गेबाराम गर्ग कुंडल , नरपत रमनिया आदी गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मायरा रस्म अदा की गई ।