अंजनशलाका - प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम: परमात्मा के जन्म कल्याणक विधान का हुआ आयोजन
सिवाना(बाड़मेर): श्री सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट, दुर्गापुरा (मेली) के तत्वाधान में आयोजित श्री मनसंतुष्टि मुनि सुव्रतस्वामी जिनमंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को परमात्मा के जन्म कल्याणक विधान नाटिका का भव्य राजदरबार आचार्य यशोभद्र सूरीश्वर मसा, आचार्य पीयूषभद्र सूरीश्वर मसा, आचार्य रेवत सूरीश्वर मसा, मुनि विरलविजय मसा आदि ठाणा एवं साध्वी वृंद की निश्रा में आयोजित हुआ। जिसमें परमात्मा कि माता द्वारा देखे गए 14 स्वप्न दर्शन, राज ज्योतिष द्वारा बताए गए फलादेश, 56 दिक् कुमारी का उत्सव, 64 इंद्रोद्वारा मेरू जन्मोत्सव, अठार अभिषेक विधान, प्रियवंदा दासी द्वारा जन्म बधाई, नामकरण विधान, मायरा, लग्नोत्सव, राज्याभिषेक, बहिन द्वारा राजतिलक, नवलोकांतिक देवो द्वारा विनंती आदि स्टेज प्रोग्राम धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमें ट्रस्ट मंडल के सदस्यों व महोत्सव के लाभार्थी परिवार सुनंदादेवी केशवलाल जीरावला परिवार राजेंद्र कुमार संजय कुमार अशोक कुमार आदि सदस्यों ने भाग लिया।
जिसमें पुना डीसा सिवाना समदड़ी मोकलसर सहित सिवांची क्षेत्र के दर्जनों गाँव से जैन धर्मावलंबियों ने उत्साह से भाग लिया। धर्मसभा में आचार्य श्री ने उपस्थित धर्मावलंबियों को परमात्मा की प्रतिमा के दर्शन व पूजन करने से होनेवाले पुण्य के बारे में विस्तृत से प्रकाश डाला व उपस्थित धर्मावलंबियों को धर्म के मार्ग पर चलते की प्रेरणा देते हुए मोक्ष प्राप्ति के लक्ष्य का मार्ग बदलाया।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजमल भंसाली व जिन मंदिर निर्माण व प्रतिष्ठा महोत्सव के लाभार्थी परिवार के राजेंद्र जीरावला ने जिन मंदिर के अंजनशलाका - प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत कल 13 फरवरी को सुबह 9:00 बजे भव्य रथयात्रा, तत्पश्चात दीक्षा कल्याणक विधान, देवीपटृ पूजन, कुमारपाल महाराजा की आरती, बंदोली कार्यक्रम व माता-पिता स्मृति महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा को विस्तृत रूप से बताते हुए सकल जैन संघ को कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो जोविविनि ली. जोधपुर के M.D. अविनाश सिंघवी, सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, सरपंच केसाराम, भैराराम चौधरी, रामनिवास आचार्य, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेरिया, पंकज प्रतापसिंह, भाजयुमो नेता भगवतसिंह भायल सहित जैन संघ व ट्रस्टों के दर्जनों पदाधिकारियों का सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट सदस्यों एवं आयोजन के लाभार्थी जीरावला परिवार द्वारा बहुमान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर गुलाबचंद कवाड़ सालावास, खिमराज भंडारी अजीत,धनराज पारख, महेंद्र लुंकड, परेश कुमार, भुपतराज खांटेड, तपागचछ संघ अध्यक्ष हीराचंद बागरेचा, महावीर स्वामी जिन मंदिर व दादावाडी ट्रस्ट के अध्यक्ष चुन्नीलाल संकलेचा, कोषाध्यक्ष महेश नाहटा, चंपावाडी ट्रस्ट महामंत्री भुरचंद जीरावला, जसराज श्रीश्रीमाल, केवलचंद गुलेचा, प्रकाश मेहता, ठा. मानसिह राखी, श्री सिवांची जैन सेवा समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मांगीलाल भंसाली, महामंत्री अशोक सालेचा, कोषाध्यक्ष माणकचंद बोकडीया, सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल जीरावला ट्रस्टी संघवी मीठालाल जीरावला, राजू भाई भंसाली, सुरेश भंसाली, कांतिलाल, ढेलरिया मुथा, मांगीलाल विनियकीया, सोहनलाल जीरावला, ईश्वरलाल दांतेवाडीया, संघवी अमृतलाल भंसाली, संघवी बाबुलाल लुंकड सहित दर्जनों जैन धर्मावलंबी उपस्थित थे।