जगमालसिंह राजपुरोहित।
मोदरान । निकटवर्ती सांथू गांव में स्थित श्री गायत्री आश्रम में स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को मंदिर शिखर पर शुभ मुहूर्त में श्री श्री 1008 शंकर स्वरूपजी महाराज व विष्णु स्वरूपजी महाराज के सानिध्य में वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन कर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।
श्री विष्णु स्वरूपजी महाराज ने बताया कि वार्षिक ध्वजारोहण के साथ ही तीन दिवसीय ध्वजारोहण मेले के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही दर्शनार्थियों ने तांता लगा रहा वहीं बाबा रामदेवजी की महाआरती का आयोजन में कई ग्रामीणों ने भाग लेकर ध्वजारोहण करवाया गया। जिसमें जिले के सांथू , बागरा ,सरत चुरा,नुन , देलदरी, दीगांव, बाकरा रोड , सैरना , धानसा , मोदरान व मौक गांव सहित आसपास के गांवों से कई धर्म प्रेमियों ने भाग लिया महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति ईस वर्ष भी मेले की तैयारियां की गई तथा वार्षिक ध्वजा नेजा चढ़ाया कर बाबा के जयकारों के बीच शुभ मुहूर्त में मेले के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान आश्रम का संपूर्ण वातावरण बाबा के जयकारों से गुजायमान हो गया इस अवसर पर राण सिंह दहिया, जबरसिंह , देवीसिंह जगतोणी, पुर्व उप सरपंच खीमसिंह राठौड़ सैरना, कानसिंह सैरना, हडमतसिंह दहिया, गौपाल लुहार व महाराज विष्णु स्वरूपजी सहीत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।