आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविर का आयोजन किया
(शाइन टुडे@पादरू न्यूज)
पादरू(सिवाना): प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।प्रशासन गांवों के संग 2021 कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पंऊ में मंगलवार को गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान शिविर प्रभारी के निर्देशन में शिविर का सफल संचालन,मुख्य आतिथ्य प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित सिवाना, तहसीलदार चोखाराम,विकास अधिकारी सुनिल विश्नोई की मौजूदगी में 22 विभागों के कार्मिकों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया,जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक,पटवारी,ग्राम विकास अधिकारी,शंकर लाल गर्ग समाज कल्याण व सामाजिक अधिकारिता विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। ग्राम विकास अधिकारी के साथ-साथ श्रम विभाग, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड , सार्वजनिक निर्माण विभाग , शिक्षा विभाग , आयुर्वेद व चिकित्सा विभाग ,क़ृषि विभाग, पशुपालन विभाग , सहकारिता विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास के कर्मचारी ने पंऊ के ग्रामीणों की समस्या को सुना। शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर में साईकिल वितरण,166 नामशुद्धीकरण, 170 तरमीम शुद्धीकरण, 10 सरहद मौजा पंच खातेदारी जमीन बंटवारे 29 सर्वाधिक 15 रास्ता के प्रकरण निस्तारित करवाएं , बस हेतू यात्रा प्रयोजनार्थ पास 20, पेंशन आवेदनकर्ता 30 लाभार्थी, पालनहार लाभार्थी 4, जिसमें सुबटी देवी के 4 बच्चों भटटाराम, धापु, कांता को लाभ मिला व चटकी देवी के बच्चे श्रवण,संगीता,ईना को मिला पालनहार योजना का लाभ मिला, शंकर लाल गर्ग,हनुमाना राम चौधरी व आर.डी.यादव ने सराहनीय सेवा दी, 103 रोगियों को परामर्श,319 रोगियों को औषधि देकर आयर्वेद व चिकित्सा विभाग ने पंऊ में रिकार्ड कायम किया तत्पश्चात सरपंच वागाराम देवासी ने उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान एवं शिविर में आए हुए अधिकारी गण का साफा एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। , प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के कार्य भी किए गए लोगों के पेंशन से संबंधित कार्य भी किए गए , प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते बताया पादरू से भाटा आवागमन हेतु रास्ता बनेगा,आमजन की विशेष उम्मीद पूरी होगी। इस दौरान शिविर में एक्सईएन हनुमाना राम चौधरी, एईएन भुपेंद्र सिंह राजपुरोहित, सोहनलाल खिलेरी, सरपंच वागा राम देवासी ,ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिंह राजपुरोहित,पंचायत समिति सदस्य शान्ति देवी राजपुरोहित, भीखाराम देवासी, भैराराम देवासी, गंगा सिंह पऊँ,मंगलाराम माली, कैलाश आचार्य ,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।