अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी, तीन लोग घायल एक की मौत, चालक फरार
मोकलसर(सिवाना): मोकलसर कस्बे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 325 पर हाई स्कूल के पास शुक्रवार शाम बिशनगढ़ से फूलन की ओर जा रही टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसेें में टैक्सी चालक सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय दुकानदार साबिर खान,सुमार खान एंव अम्बेसिंह बालावत ने टेक्सी के नीचे दबे फंसे लोगों बाहर निकालकर मोकलसर पीएचसी पहुचाया। इसी दरम्यान अस्पताल के सामने से टेक्सी ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मोकलसर चौकी स्टाफ भी मौके पर पहुँच गये। घायलों में लुदराडा निवासी उम्मेदसिंह बालावत की हालत गंभीर होने पर एम्बुलेंस द्वारा सिवाना रेफर किया। लेकिन उम्मेदसिंह ने बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया।
मृतक काठाड़ी मामाजी के थान से बैठा था टैक्सी में: जानकारी केे अनुसार बिशनगढ़ से फूलन कि तरफ जा रही टेक्सी में उम्मेदसिंह मामाजी का थान काठाड़ी से टैक्सी रुकवाकर सवार हुआ था लेकिन मोकलसर गांव से बाहर निकलते ही टेक्सी पलट गई जिससे इनके गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।
रिपोर्ट: लतिब खान, मोकलसर