बालचरों ने विद्यालय परिसर में सफाई कर पौधों में पानी डाला व परिंडों में पानी डाला
बरसात की सीजन के साथ ही स्थानीय संघ सिणधरी के स्काउट गाइड चलाएंगे अधिकाधिक पौधे लगाने का महाअभियान। सोशल मीडिया, स्लोगन लेखन व पोस्टर से करेंगे जागरूक।
सिणधरी(बाड़मेर):विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रा.मा.वि. पानाबेड में स्काउट गाइड बालचरों ने इको क्लब ग्रीन कौर के तत्वावधान में विद्यालय परिसर को स्वच्छ करते हुए प्रकृति पूजन किया व आगामी बारिश के मौसम में अधिकाधिक लोगों को जागरूक करके बड़ी संख्या में पौधरोपण करने का संकल्प लिया।
बालचरों ने इस दौरान पौधों के चारों ओर मेड़ बनाकर पानी भी डाला। साथ ही विद्यालय में लगे पक्षियों के परिंडों को स्वच्छ करके पानी डाला। विद्यालय के स्काउट यूनिट लीडर व सिणधरी स्थानीय संघ सचिव दूदाराम चौधरी ने बताया कि प्रकृति का अत्यधिक शोषण किया जा रहा है जिससे पैदा हुए असंतुलन से तापमान वृद्धि, असमय अतिवृष्टि व अनावृष्टि कोरोना जैसी महामारियों से जूझना पड़ रहा है। जो कि हमें अधिकाधिक प्रकृति संवर्धन करने के लिए बाध्य करता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय संघ सिणधरी परिक्षेत्र में सैकड़ो स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउट गाइड मास्टर्स ने प्रकृति पूजन कर अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया है जिसके तहत पहली बरसात से ही सोशल मीडिया, चित्रकारी, पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन आदि माध्यम से लोगों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक पौधे लगाने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने व पानी डालकर बड़ा वृक्ष बनने तक संभाल करने का अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर गाइड हरियो, उर्मिला, भीखी, इमियों, खेतु, विमला ,गुणवत्ता व स्काउट खुमाराम, खेताराम, ईश्वर, नरेंद्र, रावताराम आदि ने उपस्थित रहकर सेवाकार्य किया।