सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड मुख्यालय पर आज उपखण्ड क्षेत्र सिवाना के समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियो व समस्त पी.ई.ई.ओ के साथ बैठक लेकर जिला कलक्टर बाडमेर के आदेशानुसार प्रतिदिन कोर कमेठी की बैठक के बारे में चर्चा कर प्रतिदिन बैठक लेने को लेकर सिवाना sdm
कुसुमलता चौहान के द्वारा समस्त कोर कमेठी के सदस्यो को निदेशित दिए कि आप अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बैठक के माध्यम से लोगो को जागरूक करेंगे ।
सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने विवाह निगरानी हेतु परिवेक्क्षक नियुक्त करने के आदेश दिए साथ ही डोर टू डोर सर्वे पर चर्चा, प्रवासियों की सर्वे के उनके सबंध में सूचनाओं को भेजने एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की साथ ही कोरोना टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन को लेकर भी चर्चा कर सभी को निर्देशित किया।
विवाह निगरानी हेतु परिवेक्क्षक नियुक्त करने के आदेश दिए : मिटीग के दौरान सिवाना sdm ने सभी सेक्टर ऑफिसर को प्रत्येक पंचायत में विवाह की निगरानी हेतु एवं कोविड -19 की गाईडलाईन की पालना हेतु प्रत्येक पंचायत में एक एक सरकारी कर्मचारी को परिवेक्क्षक के रूप में नियुक्त करने हेतु सेक्टर ऑफिसर को पाबन्द किया गया।
डोर टू डोर सर्वे पर चर्चा : sdm ने बताया गया कि जिला कलक्टर के निर्देश की पालना अनुसार डोर टू डोर सर्वे कर प्राप्त लक्ष्य को जल्द से जल्द लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु योजना बना कर योजना के माध्यम से उपखण्ड क्षेत्र सिवाना को आठ भागो में बाट कर उसमें अलग अलग सेक्टर ऑफिसर नियुक्त कर उनको अलग अलग लक्ष्य दिया गया और लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपने अपने क्षेत्र टीम बनाकर टीम के साथ बैठक का आयोजन करने हेतु निदेशित कर अगले पाच दिनो के अन्दर अन्दर सम्पूर्ण लक्ष्य को पूर्ण करने के भी निदेशित दिए गए अगर कोई भी कार्मिक इस कार्य को करने में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निदेशित दिए गए । साथ ही निगरानी दलों को डोर टू डोर सर्वे के दौरान आई एल आई सिमटमस वाले लोगों को चिन्हित कर , उनकी सूचना प्रत्येक दिन सायंकाल कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ।
प्रवासियों की सर्वे के सबंध में : sdm ने सभी पी ई ई ओं को निर्देशित किया कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान निगरानी दलों को निर्देश देवें कि सर्वे के दौरान बाहर से आने वालें प्रवासियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में भिजवायें ।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संबंध में : उप जिला कलक्टर महोदया ने विकास अधिकारी सिवाना / समदड़ी को निर्देश दिये कि 30 अप्रैल तक सभी वंचित परिवारों को इस योजना में नामांकन करवाने हेतु क्षेत्रों में भ्रमण कर , अधिक से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ने हेतु पाबंद किया ।
टीकाकरण : सिवाना sdm ने समस्त ई ई ओं सेक्टर ऑफिसर को 01 मई से शुरू हो रहे 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु अधिक से अधिक जागरूकता एवं रजिस्ट्रेशन करके सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र में टीकाकरण का शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देश दियें । साथ ही उप जिला कलक्टर महोदया ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता , मानवीय संसाधनों की उपलब्धता और मेडिकल चेरिट्री हेतु किये गये प्रयासों की समीक्षा की महोदया ने ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहण व कोविड केयर सेन्टर स्थापित हेतु भी चर्चा की गई और खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिवाना से मेडिकल चेरीटी संबंध में भामाशाहों से सर्पक कर ज्यादा से ज्यादा बजट उपलब्ध करने के प्रयास करने हेतु भी निर्देश दिए जिससे चल रही माहमारी से लड़ने में सहयोग मिल सके । Sdm ने उपखण्ड में खराब पडी एम्बूलेन्स को सही कराने हेतु भी कहा गया ।
बैठक में उपस्थित सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियो व समस्त पी.ई ई ओ व कर्मचारियो को कहा कि किसी तरह की कोई समस्या हो तो मेरे से व्यक्तिगत या इस कार्यालय की मेल आईडी sdmsiwana@gmail.com नियंत्रण कक्ष नम्बर 02901-230207 पर सम्पर्क करे ।