31 मई तक पंजीयन करवाकर 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं
जैसलमेर/ पोकरण/जयपुर: राजस्थान की जनता को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारम्भ किया। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य सेवाओं में यह बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को पिछले कार्यकाल में निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना शुरू कर लाभान्वित किया। इस बार राजस्थान की जनता ने फिर मौका दिया। गहलोत शुरू से स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर संवेदनशील रहे हैं, कोरोना जैसी महामारी में जहां आम आदमी को इलाज कराना मुश्किल हो रहा है, ऐसी परिस्थिति में सीएम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू कर स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। इससे पांच लाख तक कि स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क मिल सकेगी। इस योजना के लिए पंजीकरण के लिए 31 मई तक अंतिम तिथि बढ़ा दी है। सूबे के लोग इसमें पंजीकरण करवाकर स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर है। केंद्र सरकार के असहयोग के बाद भी प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ ही रेमडीसीवीर इंजेक्शन के माकूल बंदोबस्त किए हैं। प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री ने आमजन से राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का पालन कर सरकार का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है,सरकार इसपर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन जनता के सहयोग के बिना इसकी जंग जीतना संभव नहीं है।
पंजीकरण तिथि से मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ:
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर दिया है। बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रेल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था। उन्हे 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा एवं जो परिवार 31 मई 2021 तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा। उन्होंने आमजन से मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है।
वेक्सिनेशन कराकर प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें:
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर वेक्सिनेशन सेंटर चल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वेक्सिनेशन का कार्य शुरु कर दिया है। इसके लिए कोविन एवं आरोग्य सेतू एप पर पंजीयन कराकर वेक्सिनेशन करा प्रदेश को कोरोना मुक्त करने मे सहयोग करें।