फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मोकलसर विजय
मोकलसर/लतीफ खान
मोकलसर क्षेत्र के राखी गांव में चल रही जितेंद्र की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच में मोकलसर ने जितेंद्र क्लब राखी को 2-1 से हराया फाइनल मैच में निर्णायक गोल जसवंत बारड ओर गिरीश सोनी ने किया वहीं प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का खिताब कुंवर लक्षितराज सिंह को दिया गया अबतक मोकलसर ने प्रतियोगिता में जितने भी मैच जीते है उन सब में लक्षितराज सिंह का अच्छा योगदान रहा समापन समारोह में भामाशाह का बहुमान किया है और साफा वह माला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह, आजाद शत्रु सिंह,रघुनाथा राम चौधरी,धीरज गुर्जर, आयोजन कर्ता जोगा राम ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर कैसा राम, जगदीश बामणिया, जसवंत गवारिया,भवनी शंकर,विक्रम सिंह,भोमाराम , गणेशा राम, पुष्कर गर्ग, राखी वह मोकलसर से सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।