कैबिनेट मंत्री की पैरवी से पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय सहित कई बड़ी सौगातें
पोकरण/ जैसलमेर.: अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ एव जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद की पुरजोर पैरवी के चलते अपने गृह जिले जैसलमेर में बजट घोषण में बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने बजट में हर वर्ग, क्षेत्र एवं विभाग को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, परिवहन, पर्यटन, औद्योगिक, ऊर्जा के क्षेत्र में जैसलमेर में बेहतरीन घोषणाएं की है। जिससे जैसलमेर की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। जैसलमेर में 200 करोड़ की लागत से मिनी फूड पार्क की घोषणा की गई है। जिसमें जीरे, इशबगोल व अनार की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। पोकरण में औद्योगिक क्षेत्र, भणियाणा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, जिला मुख्यालय पर नर्सिंग महाविद्यालय, हैंडबॉल एकेडमी, पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, फतेहगढ़ में नया कॉलेज, भाखरानी में पीएचसी, जैसलेमर में दो उपस्वास्थ्य केंद्र, ऑटोमैटेड फ़िटनेस जांच केंद्र एवं ढ़ोलामरू ट्यूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बनेगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि जैसलमेर में अतिरिक्त सिविल कोर्ट खुलेगा। 6.3 गीगावाट ग्रीन कॉरिडोर होगा जिसमें पोकरण-रामगढ़-जैसलमेर में पवन एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। मिडवे पोकरण को शुरू किया जाएगा। डामर सड़क से वंचित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय को जोड़ा जाएगा। नगर पालिका की 20 किमी की सड़कें, 10 किमी के मेजर रिपेयर कार्य होंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 3 चरण में सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाएगा। गडरारोड से नाचना (चवा- बायतु- कानोड़) जैसलेमर- झिंझनियाली, पोकरण झिंझनियाली सड़क पर 5 करोड़ के नॉन पैचेबल एवं मिसिंग लिंक कार्य होंगे। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना भाग द भणियाणा- सांकड़ा-सम- फतेहगढ़- मोहनगढ़ का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वहीं 40 हैंड पंप एवं 10 ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं। जिससे पेयजल की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। कृषि भूमि आवंटन की बकाया किस्तों की एकमुश्त जमा कराने पर छूट मिलेगा। फतेहगढ़ एवं सुथार मंडी में नई कृषि मंडी खोलने की घोषणा की गई हैं। चांधन में 200 करोड़ की लागत से मिनी फ़ूड पार्क बनेगा। जैसलमेर को बड़ी सौगात देने के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।
पोकरण में खुलेगा जिला परिवहन कार्यालय
स्थानीय विधायक एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री की अनुशंसा पर सीएम गहलोत ने पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इससे क्षेत्र के लोगों को परिवहन संबंधित कार्य के लिए जैसलमेर का सफर नहीं करना पड़ेगा।
ग्रीन कॉरिडोर से ऊर्जा के क्षेत्र में होगा विकास:
पोकरण-रामगढ़-जैसलमेर विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से पवन एवं सौर ऊर्जा उत्पादन कर प्रदेश में अहम हिस्सा रखेगा। 6.3 गीगावट से ऊर्जा के नए आयाम स्थापित करेगा।