तांत्रिक ने रुपए दुगने करने का लालच देकर 2 लाख की ठगी की, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना पुलिस थाने में दर्ज तांत्रिक द्वारा ठगी कर रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक आरोपी को गिरफ्तार किया। वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सिवाना पुलिस ने 20 जनवरी 2020 के प्रकरण में एक वांछित तांत्रिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2020 को सिवाना पुलिस थाना में पीड़ित घुडाराम पुत्र भेराराम जाति मेगवाल निवासी पीपलून रोड सिवाना ने मामला दर्ज करवाया था की करीब एक साल पहले मेरे घर पर वसना जोगी आया जिसने बताया कि मै कालका माँ का भोपा हूँ तथा कालका माँ की इष्ट है, \ मै तेरा भला करना चाहता हूँ ओर कहा कि मेरे पास एक ऐसी विद्या है जिससे मैं रूपयों को दस गुणा कर दूंगा, इसके लिये पहले कुछ भोग लगाना पडेगा, जिस पर मैने विश्वास में आकर किस्तो मे करीब 2 लाख रुपये दे दिये। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण संख्या 21/21 को धारा 420 , 406 , 384 , 508 भादसं में थाना सिवाना में दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस द्वारा जांच में पीड़ित घुडाराम से साथ 2 लाख रूपये की धोखाधडी करना पाया जाने व घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसको लेकर सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम के नेतृत्व में रामाराम हैड कानि . मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन कर आरोपी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । विशेष टीम द्वारा आरोपी की तलाश कस्बा सिवाना व आप पास के स्थानों पर की तलाशी के दौरान आरोपी को सिणेर गांव की सरहद से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई । मुलजिम से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी घुडाराम से 2 लाख रूपये की ठगी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर गया हैं। वही ठगी किये गये रूपयो की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आरोपी गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है ।