SBI बैंक की एकमुश्त समझौता योजना का ऋणी खातेदार उठा रहे हैं लाभ
सिवाना(बाड़मेर):-भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बकाया ऋण खरीदारों के खातों का निपटारा करने को लेकर एक मोस्ट योजना के तहत ऋण समाधान हेतु 31 दिसंबर 2020 तक योजना के तहत 5:00 से 15 से 90% तक सूट एवं एकमुश्त शीघ्र भुगतान के तहत खातों के बकाया समाधान किया जा रहा हैं। जिसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय एफआईएमएम जोधपुर के क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक एजीएम श्रीनिवास प्रसाद राव द्वारा एसबीआई बैंक के समस्त खराब खाता धारकों से अपील करते हुए बताया कि है कि 31 दिसंबर 2019 से पूर्व ऋण खाता (एनपीए) खराब घोषित हो गये SBI के पुराने किरदारों के बकाया ऋणों के निपटान हेतु एकमुश्त समझौता योजना ऋण समाधान 2020-21 की घोषणा की गई है। यह योजना सीमित समय के लिए है साथ ही बकाया राशि में योग्यता के आधार पर 15 से 90 प्रतिशत तक की छूट एवं एक मुश्त अथवा शीघ्र भुगतान पर समझौता राशि का 5 से 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का प्रावधान रखा गया है।
जिसको लेकर एसबीआई के समस्त खराब ऋण खाता धारकों से क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक द्वारा अपील की गया है की ऋण समाधान योजना 2020-21 का अधिक से अधिक लाभ उठावे एवं इस योजना की अधिक जानकारी के लिए एसबीआई एडीबी शाखा सिवाना के शाखा प्रबंधक रणधीर कुमार से बैंक समय में बैंक में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऋणी उठा रहे हैं योजना का लाभ
एसबीआई बैंक के पुराने खरीदारों के बकाया ऋणों के निपटारे को लेकर एकमुश्त समझौता योजना के तहत बैंक खाताधारकों में किस्तूराराम सुथार पिपलून, लक्ष्मणसिंह पुत्र भूपतसिंह राजपूत बिजलिया, सोनाराम पुत्र जीवाराम मेगवाल मेली एवं नरपतराम देवासी बिजलिया सहित खाताधारकों ने समाधान करवाया। वही एसबीआई की ऋण समाधान योजना 2020 21 खराब खाताधारकों के लिए वरदान साबित हुई हैं। खाताधारकों ने इस योजना का लाभ उठाकर ऋणी खाते बंद करवाए हैं।