मण्डली कस्बे में एसबीआई बैंक का एटीएम तोडकर नकदी चुराने का प्रयास करने व मॉनिटर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
मंडली(बाड़मेर): मण्डली कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक शाखा में 5 दिसम्बर की मध्य रात्रि में ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर एटीएम मशीन तोडकर नकदी चुराने का प्रयास करने एवं मोनीटर ( एलईडी ) चुराने के आरोपी को पुलिस थाना मंडली ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई ।
मण्डली कस्बे में एसबीआई बैंक का एटीएम तोडकर नकदी चुराने का प्रयास करने व मॉनिटर चोरी करने की वारदात को लेकर बाडमेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य व सुभाषचन्द्र वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में दाउदखा उ.नि. पु . थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय टीम द्वारा आरोपी प्रकाश पुत्र कालूराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी जास्ती पुलिस थाना मंडली जिला बाडमेर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई ।
वारदात को लेकर एसबीआई बैंक मैनेजर पवन दगदी ने 5 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवायी कि हमारी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मंडली कस्बे में स्थित है । इस शाखा के अन्दर हमारी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। जिसमेें 4
दिसंबर की शाम 7.45 बजे बैंक को बंद करके घर चले गए।
वही 5 दिसम्बर को पचायत समिति चुनाव होने की वजह से शाखा बंद थी । दिन में हमारे एटीएम मेनेजर का फोन आया कि आपकी शाखा का एटीएम बंद है फिर जब मैने शाखा को खोलकर देखा तो पाया कि एटीएम को तोड़ने की कोशिश की हुई है तथा एटीएम के कुछ पाटर्स भी टूटे हुए है । तथा सीसीटीवी का मोनीटर भी चुरा लिया गया है । बैकं मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से दरवाजा तोडकर ये चोरी की वारदात की गई है । रिपोर्ट पर पुलिस नेे मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वारदात का खुलासा :
पुलिस ने बताया कि एसबीआई बैंक शाखा मंडली में बैंक के ताले तोडकर एटीएम से नकदी चुराने की कोशिश करने की वारदात को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु निर्देश दिये । वही मंडली थानाधिकारी दाऊद खान मय पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात मुलजिम को नामजद कर आरोपी प्रकाश पुत्र कालूराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी जास्ती पुलिस थाना मंडली को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर अपना जर्म स्वीकार करने पर धारा 457,380,427 भादस मे गिरफतार किया गया । दौराने पूछताछ मुलजिम ने बताया कि वह 4 दिसम्बर को दिन में एसबीआई बैंक में पैसे जमा करवाने आया था , दिन में बैक में भीड होने पर वह ई - मित्र पर पैसे जमा कराने चला गया । वहां पर भी नेट नही होने पर पुनः बैंक आ गया , जब वह बैंक वापिस आया उस समय बैंक के अंदर लगी एटीएम मशीन में पैसे जमा किये जा रहे थे । एक साथ 500-500 रूपये के नोटों का बंडल देख कर मुलजीम की नियत बदल गयी । मुलजिम प्रकाश ने उसी रात को एटीएम तोडकर पैसे निकालने का प्लान बनाया । मुलजीम ने घर जाकर लोहे का सरिया लिया तथा रात में आकर वारदात को अंजाम दिया । वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे चालू थे जिसके तार तोड दिये व सबूत मिटाने के लिए मोनीटर को चुराकर रास्ते में गंगावास गांव में तालाब में फेंक दिया । आरोपी ने एटीएम मशीन को एक घंटा तक तोडने की कोशिश कर नकदी लेने का प्रयास किया मगर वह सफल नहीं हो पाया । आरोपी ने रात को वारदात को सही सलामत अंजाम देने के लिए पहले गुगल पर " रात का चौकडिया " व " एटीएम की कैपेसिटी " को सर्च कर जानकारी भी चाही थी । मुलजिम से प्रकरण में व अन्य वारदातो के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है ।