जिला प्रमुख के पैतृक गाँव आयोजित धन्यवाद सभा में शरीक होंगे राजस्व मंत्री
बाड़मेर: कांग्रेस पार्टी 36 कौम की पार्टी है इसलिए चुने गए जनप्रतिनिधि अब आमजन के विकास कार्यो में बेहतर ढंग से अपनी भागीदारी निभाये। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को भीमड़ा में आयोजित नव निर्विचित पंचायत समिति सदस्य डाऊ राम की धन्यवाद सभा मे कही। उन्होंने कहा कि इस जीत को आमजन की जीत बताया और जनता का आभार जताया।
चौधरी शिव से नवनिर्वाचित निर्दलीय प्रधान बने महेन्द्र जॉणी के आयोजित धन्यवाद सभा में भाग लिया। इस दौरान राजस्व मंत्री ने बलदेव नगर, मौखाब पहुँच कर प्रधान महेन्द्र जॉणी को बधाई दी व सभा में उपस्थित लोगो का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जाट समाज के अध्यक्ष डालूराम सारण, बायतू प्रधान सिमरथाराम चौधरी, चौहटन प्रधान रुपाराम सारण, आजादसिंह राठौड़, काग्रेस युथ अध्यक्ष लक्षमणसिंह गोदारा, छात्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, युवा उद्यमी नवल किशोर गोदारा, जिला परिषद सदस्य घमडीराम डूडी, खेराजराम हुडा सहित सैकड़ों जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला प्रमुख के पैतृक गाँव आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे राजस्व मंत्री
हीरा की ढाणी में बाड़मेर जिले के नव निर्विचित जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के पैतृक गांव हीरा की ढाणी में आयोजित धन्यवाद सभा मे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भाग लेंगे। इस दौरान जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधियों को राजस्व मंत्री सम्बोधित करेंगे।
-----------