तेज हवा के साथ हुई तूफानी बारिश, जमकर बरसे बादल गर्मी से लोगों को मिली राहत।
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना कस्बे में आज तेज हवा के साथ हुई तूफानी बारिश में जमकर बादल बरसे साथ ही गर्मी से लोगों को राहत भी मिली। सवेरे से ही उमस और तेज गर्मी से परेशान लोगों को दोपहर तक आसमान में घने बादल छाने से दोपहर को 2:15 बजे से हल्की बारिश के बाद अचानक तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया, वही जमकर बादल बरसे जिसके सरोवर पानी ही पानी हो गया।
क्षेत्र भर में हुई अचानक बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी हो गया कई स्थानों पर पानी का भराव हो गया वहीं कस्बे के सीवरेज नालों और निचले इलाकों में पानी एकत्रित हो गया। बरसात से सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा वहीं कस्बे के पेट्रोल पंप के आगे पानी भरने से दुपहिया वाहनों व पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के साथ तेज हवाएं होने से लोगों के कच्चे छप्पर, कस्बे में चाय की थड़ियों व केबिनों के आगे लगे त्रिपाल फट कर उड़ गए।. वही सिवाना कस्बे में हुई बारिश को लेकर तहसीलदार शंकरराम गर्ग ने बताया कि आज बुधवार को 3:30 बजे तक 36mm बारिश दर्ज की गई, बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई साथ ही बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली।