सिवाना-मोकलसर-पादरू फोटोग्राफी एसोसिएशन का गठन
सिवाना(बाड़मेर) लॉक डाउन के दौरान फोटोग्राफरों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है, वर्ष भर में आखातीज ही फोटोग्राफरों के लिए साल भर की सीजन का समय होता है, इस दौरान इस बार शादियां नहीं होने की वजह से फोटोग्राफर आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं वहीं इसी बीच क्षेत्र के फोटोग्राफरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एकजुटता दिखाते हुए फोटोग्राफर एसोसिएशन संगठन का गठन किया।
सिवाना, मोकलसर, पादरु सहित आसपास के कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के फोटोग्राफरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज फोटोग्राफर का एसोसिएशन संगठन बनाया गया। वहीं संगठन में फोटोग्राफरों की आधुनिक समय में आ रही समस्याओं व व्यवसाय में जुड़े मूलभूत मुद्दों पर चर्चा हुई, वही आधुनिक समय में फोटोग्राफी व्यवसाय में काम के उचित दामों को लेकर फोटोग्राफरों ने अपनी राय रखते हुए सुझाव दिए।वर्तमान समय में फोटोग्राफर को काम को उचित दाम मिले जिसको लेकर संगठन की ओर से एसोसिएशन नियमावली बनाई गई, जिसमें स्टूडियो फोटोग्राफर व आउटडोर फोटोग्राफरों द्वारा अपने कामों का शुल्क निर्धारण भी किया गया, ताकि फोटोग्राफरों को इस महंगाई के जमाने में अपने काम की मजदूरी के उचित दाम मिल सके।
वहीं इस मौके पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजेश कुमार जोशी उर्फ राजू भाई को मनोनीत किया। वही कार्यकारिणी में अन्य पदों पर उपाध्यक्ष मदन लाल प्रजापत, उपाध्यक्ष वाघसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कैलाश वैष्णव, सूचना मंत्री खेताराम लुहार, संगठन मंत्री राजुभाई पादरु, रणजीत माली मोकलसर, मेहबूब शेख को संगठन में जिम्मेदारी दी गई।