सिवाना उपखंड में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव
सिवाना(बाड़मेर) सिवाना उपखंड क्षेत्र में मिले दो पहले कोरोना पॉजिटिव, समदड़ी क्षेत्र के ढीढस व मजल गांव के है कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, धारावी मुंबई से आए प्रवासी हैं कोरोना के पॉजिटिव, एक पेशेंट बालोतरा अस्पताल में तो दूसरा समदड़ी के राजकीय छात्रावास में है क्वॉरेंटाइन।
मजल निवासी समदड़ी के सरकारी हॉस्टल में कोरेन्टाइन था । मुंबई से जिस बस में यात्रा की थी उसमें करीबन 25 लोग सवार थे। यात्रा में सामिल सभी व्यक्तियों की चिकित्सा विभाग जांच करवाएंगे। ढ़ीढ़स निवासी मरीज बालोतरा में कोरेन्टाइन है इनके यात्रा की पूरी हिस्ट्री निकाली जाएगी ।