सिवाना उपखंड में 3 हुए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के गुड़ानाल गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ समदड़ी ओर सिवाना में 3 कोरोना पॉजिटिव हो गये है। बालोतरा नाहटा अस्पताल PMO डॉ बलराजसिंह पंवार ने की पुष्टि बताया हैं। वही आपको बता दे कि 3 मई को बॉम्बे से रवाना होकर निजी गाड़ी में सवार दो जने पहले ही पॉजिटिव आ चुके है, जिसमें से एक खाखरनाडा सिरोही दूसरा बामणी सिणधरी का निवासी हैं , वही आज चिकित्सा एंव उपखंड प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा हैं। वही cmho डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसके संपर्क में आने वाले लोगों को आएशोलेशन पर रख गया है।
सिवाना चिकित्सा विभाग की टीम ने दिखाई तत्परता
गुडा गांव में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने तुरंत पॉजिटिव व्यक्ति के घर जाकर सैनिटाइजर किया। वही चिकित्सा विभाग की टीम में डॉ. शिवदत्त बोड़ा, रोशन लाल माथुर व anm सावित्री ने परिवार के सदस्यों की स्कैनिंग की, जिसको लेकर सीएमएचओ कमलेश चौधरी ने टीम की सराहना की वही बताया कि पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिये सैंपल लिए जाएंगे।