मोकलसर पुलिस चौकी फिर सुर्खियों में, आरएसी के जवान द्वारा दुकान बंद करवाना बना चर्चा का विषय
रिपोर्ट : अजरुद्दीन मराडीया, सिवाना
सिवाना(बाड़मेर) कोविड-19 विश्व महामारी का प्रकोप देश और दुनिया में फैला हुआ है इसका असर मोकलसर कस्बे में भी देखने को मिला जहां पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसको लेकरप्र शासन सहित चिकित्सा विभाग हरकत में आया और पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर भेजा गया, वहीं प्रशासन ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी द्वारा मोकलसर कस्बे में जीरो मोबिलिटी घोषित करते हुए कर्फ्यू लगाया गया हैं
कर्फ्यू में धारा 144 लॉक डाउन की पालना को लेकर प्रशासन के साथ पुलिस बल तैनात है वही बताया जा रहा है कि 28 मई को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरएसी के जवानों द्वारा जीरो मोबिलिटी की पालना को लेकर ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने किराना की दुकान खुली रखने व बिना मास्क लगाए दुकानदार द्वारा दुकान खुली रखने की सूचना पर मिलने वहां बिना मास्क लगाए दुकानदार के बैठने से उसे मना करने पर दुकानदार ने आवेश में आकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए आरएसी के जवान पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस के जवान से उलझने लगा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वही मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने मौके पर आकर समझाइश की मगर दुकानदार नहीं माना व पुलिस के साथ झगड़े पर उतारू हो गया। जिस पर पुलिस ने दुकानदार के साथ सख्ती से पेश आते हुए समझाईश की जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मोकलसर चौकी इंचार्ज पर मारपीट के आरोप भी लगाये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कितनी सच्चाई है इस बात का हम दावा नहीं करते।
आरएसी के जवान ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस थाने में दी रिपोर्ट: मामले को चौकी प्रभारी ने बताया कि जवान ड्यूटी पर था और दुकानदार ने उसके साथ गाली-गलौज की तू तड़के के साथ व्यवहार किया व झूठे आरोप लगाए जिससे आहत होकर जवान ने आज सिवाना थानाधिकारी को लिखित में रिपोर्ट पेश की है। वही रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 मई की शाम को करीब 7 बजे कर्फ्यू के दौरान दुकान खुली मिलने की शिकायत मिली थी जिसको लेकर मौके पर जाकर देखा तो धन्नाभारती की किराना दुकान खुली थी, जिसे बंद करने को कहा जाने पर तू तड़ाक से बात करते हुए गाली-गलौज करने लगा साथ ही दुकानदार ने 5 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौकी प्रभारी द्वारा दुकान बंद करने का कहने पर उनसे भी उलझ गया और राजकार्य में बाधा की।जिसको लेकर RAC जवान ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने व मानसिक आज्ञात लगाने को लेकर मानहानि होने की रिपोर्ट सिवाना थानाधिकारी को दी है।
मामले को लेकर सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि आरएसी के जवान ने पुलिस में रिपोर्ट दी साथ मामले को लेकर हमने दुकानदार को अपने सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने में आकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। लेकिन दुकानदार खबर लिखने तक थाने नहीं पहुंचा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय:
वीडियो बनाते हुए दुकानदार ने आरएसी के जवान पर आरोप लगाया गया कि दुकान खुली रखनी है तो 5 हजार रुपये दो, इसी बात को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि ऐसा दुकान में क्या बिक रहा था जो रिश्वत के 5 हजार मांग लिया गए। वही सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े विभिन्न वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें दुकानदार धन्ना भारती द्वारा जो बिना मास्क लगाए हुए का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार दुकान खुली रखने का बेधड़क दावा करता हुआ देखा जा सकता हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जिसको लेकर सिवाना थाना क्षेत्र की मोकलसर पुलिस चौकी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है।