मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक मौत।
सिवाना क्षेत्र के काठाड़ी रेलवे फाटक पर सवेरे करीब 5 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दुर्घटना को लेकर रेलवे कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
सिवाना (बाड़मेर) सिवाना क्षेत्र के काठाड़ी गांव के रेलवे फाटक के पास आज शनिवार को सवेरे करीब 5 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, घटना को लेकर रेलवे फाटक पर कार्यरत रेलवे कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल लायी, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के पास से मिली डायरी में लिखें मोबाइल नंबरों से पता कर परिवारजनों तक घटना की सूचना पहुंचाई।
वही पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक गोविंदसिंह पुत्र पदमसिंह निवासी कालोरा पादर जिला जालोर के रूप में शिनाख्त हुई। वहीं पुलिस ने घटना को लेकर परिवार जनों को सूचना देने पर देर शाम तक परिवार के कुछ सदस्य नही पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया, वही पुलिस ने बताया कि कल पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। घटना को पुलिस ने मर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।