सिवाना उपखंड में 168 टीमें, 78,538 घरों में 3,76,100 लोगों का सर्वे, 7,170 व्यक्तियों की स्क्रिनिंग: डॉ. संजय शर्मा
सिवाना खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा
- चिकित्सा विभाग कोरोनावायरस की महामारी व संक्रमण पर रोक लगे, जिसको लेकर को लेकर सिवाना उपखंड क्षेत्र के सैकड़ों टीमों ने हजारों घरों के सर्वे में लाखों लोगों का सर्वे कर स्कैनिंग कार्यकर इस महामारी में योद्धा बनकर लड़ रहे हैं।
सिवाना: कोरोनावायरस की महामारी से लड़ रही चिकित्सा विभाग की टीमों को लेकर आज खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी द्वारा 23 मार्च को नोवल कोरोना वाइरस ( कोविड 19 ) के सम्बन्ध मे रखी गयी बैठक मे दिये गये निर्देशानसार चिकित्सा विभाग की ओर से खण्ड सिवाना के अन्तर्गत आने वाले समस्त सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारीयों को पाबन्द करते हुए प्रत्येक सैक्टर पर एक रेपिड रैसपोन्स टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा सैक्टर स्तर पर विदेश या अन्य राज्यो , अन्य जिलो से आये व्यक्तियो की स्क्रिनिंग की जा रही है एवं होम आईसोलेशन की सलाह दी जा रही है ।
इस महामारी को रोकने हेतु आमजन में जागरूकता लाने हेतु एएनएम आशा एवं आ.का. द्वारा हाउस टु हाउस सर्वे एवं प्रचार - प्रसार पेम्पलेट , बेनर द्वारा किया जा रहा है । नरेश जोशी खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा नियमित मोनीटरिंग की जा रही है । सर्वे टीमो द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे करके प्रत्येक घरों के सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा रही है । इन टीमो द्वारा प्रतिदिन घरों का सर्वे करके रिपोर्ट प्रतिदिन इस संस्थान में भेजी जा रही है । सिवाना क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर रेपिड रेस्पोंस टीम व कन्ट्रोल रूम बनाया गया जिसमें डॉ.यशपालसिंह चिकित्सा अधिकारी पीएचसी पादरू को प्रतिनियुक्त किया गया। बाहर से आने वाले व्यक्तियो की जांच हेतु खण्ड सिवाना के अन्तर्गत चैक पोस्टो पर भी चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा स्क्रिनिंग की जा रही है। ब्लॉक सिवाना पर कार्यरत कण्ट्रोल रूम पर मानाराम एम आई , सुरेश वैष्णव एमपीडब्लू , बाबूलाल लखारा एमपीडब्लू , दिलीप सोनी बीएनओ, मनोज रामदेव एनसीडी डीईओ एवं समदडी कण्ट्रोल रूम पर अनिल व्यास एमपीडब्लू , रमेश कुमार बीएनओं द्वारा समस्त ऑन कॉल व समस्त सीएचसी व पीएचसी से रिपोटिंग की सूचना तैयार कर उपखण्ड अधिकारी सिवाना व जिला स्तर के अधिकारीयो को भेजी जाती है । बीएचएस किरणलता द्वारा एएनएम द्वारा किये जा रहे सर्वे की निगरानी एव ब्लॉक स्तरीय मेडिकल स्टोर किपिंग का कार्य किया जा रहा है । अशोक शर्मा खण्ड लेखाकार द्वारा कोविड19 एवं अन्य वित सम्बन्धी कार्य किये जा रहे है । धनपालसिंह एसटीएस एवं कृष्णपालसिंह एसटीएलएस द्वारा सीवीयर एक्युट रेस्पिरेटरी इलनेस के मरीजो की मोनिटरिंग की जा रही है। चम्पालाल वार्ड बॉय व सुरेशकुमार सफाई कर्मी द्वारा सेनेटाइजर का छिडकाव किया जाता है ।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना के अन्तर्गत सीएचसी सिवाना, समदडी की बैस एम्बुलैंस एवं समदडी, सिवाना, पादरू 108 एम्बुलैन्स द्वारा कोविड-19 संदिग्ध मरीजो को एवं अन्य मेडिकल इमरजेन्सी से सम्बन्धित मरीजो को रैफर करने सम्बन्धी कार्य किये जा रहे है । खण्ड सिवाना में आज दिन तक कुल दलो की संख्या 168 व सर्वे किये गये घरो की संख्या 78538 व घरों में सर्वे किये गये सदस्यों की संख्या 3,76,100 का सर्वे एवं विदेश एवं अन्य राज्यो तथा अन्य जिलो से आये हुए कुल 7,170 व्यक्तियो की स्क्रिनिंग की गई है और होम आईसोलेसन हेतु पाबंद किया गया है।
मेडिकल टीम एवं निगरानी सतर्कता दल द्वारा इनका स्वास्थ्य समबन्धी फॉलोअप किया जा रहा है । खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना डॉ. संजय शर्मा एवं खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक नरेश जोशी द्वारा कोविड 19 के सम्बन्धित कार्य में कार्यरत समस्त कोरोना योद्धाओ यथा चिकित्सको , स्वास्थ्य कर्मियो , कम्प्युटर ऑपरेटर एवं सफाई कर्मियो को बेहतर के लिए सराहना की है।