जनसेवा का जुनून, घर पर मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरित करने में जुटी छात्रा पन्नी
स्पेशल रिपोर्ट: माधुसिंह गोरा
शाइन टुडे@ बाड़मेर न्यूज: समाजसेवा का जज्बा रखने वाली बीए- बीएड की प्रथम वर्ष की छात्रा पन्नी गोदारा लॉक डाउन में अपने घर में मास्क बनाकर लोगों की मदद कर रही है। बायतु के सगरमोणीयों गोदारों की ढाणी निवासी छात्रा पन्नी गोदारा ने, पन्नी गोदारा ने लॉकडाउन में घर बैठकर जरूरतमंदों के लिए कपड़े के मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर रही है। इन्होंने 150 मास्क बनाकर वितरित कर दिए है व लगातार घर पर सिलाई मशीन के जरिये डबल लेयर, थ्री प्लेट्स कॉटन का सफेद व लाल मास्क बना रही है। कपड़े के इस मास्क की खासियत है कि इसे पहनने के बाद धोकर प्रेस करने के बाद सेनेटाइज कर फिर से उपयोग में लिया जा सकता है। जबकि बाजार में बिकने वाले मास्क यूज एंड थ्रो है। जबकि घरेलू मास्क बार-बार उपयोग में लिए जा सकते हे। पन्नी गोदारा का कहना है कि कोरोना के चलते परीक्षाएं रद्द करने पर घर में खाली बैठने से अच्छा है, समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाई जाए। इसलिए अपनी सहेलियों को साथ लगाकर घर में मास्क बनाने शुरू किए और जरूरतमंदों को वितरित करने का बीड़ा उठाया।
पन्नी गोदारा व माडु ने घर में पड़े कपड़ो से 250 मास्क तैयार किए जो जरूरतमंद लोगों को बांटें जाएंगे। पन्नी बताती है कि मुझे मास्क बनाने की प्रेरणा पिताजी तगाराम गोदारा से मिली। इनके इस कार्य मे माता व भाई व बहनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। छात्रा पन्नी गोदारा, माडु देवी व उनके सहयोगियों द्वारा यह कार्य कर के मानवता की मिसाल पेश की जा रही है । क्षेत्र में इनके इस कार्य की सराहना हो रही है ।