सिवाना के 101 गांव आज भी पोकरण-फलसूंड-बायतु-बालोतरा-सि
लोगों को सर्दी के मौसम में भी पीने को नहीं मिल रहा है पानी, गर्मी के समय में विकट परिस्थितियां हो जाएगी पैदा: हमीरसिंह भायल
सिवाना (बाड़मेर) सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल सिवाना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सिवाना विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर अवगत करवाते हुए पत्र में कहा है कि सिवाना क्षेत्र में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, वही बताया कि उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खंडप परियोजना से क्षेत्र के 54 गांव लाभान्वित हो चुके हैं जो तहसील क्षेत्र समदड़ी परिक्षेत्र हैं। वही बताया कि सिवाना क्षेत्र के अभी भी 101 गांव के लिए वर्ष 2003 में जो योजना बनी थी उसका लाभ अभी तक नहीं मिला है जिसके चलते सिवाना पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों एवं सिणधरी समिति की 19 ग्राम पंचायत उक्त योजना में सम्मिलित है जिनको आज दिन तक योजना से नहीं जोड़ा गया, वहीं वर्ष 2003 से लेकर अब तक करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं लेकिन सिवाना विधानसभा क्षेत्र में पीने को पानी नहीं मिल रहा है जबकि पड़ोस में ही बालोतरा तक पानी दिया जा चुका है।
वहीं विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में वर्तमान समय में जो ट्यूबवेल चल रहे हैं वह लगभग बंद हो गए, सर्दी के समय में भी लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है तो गर्मी के समय में तो विकट परिस्थितियां पैदा हो जाएगी। वर्तमान में सिवाना क्षेत्र में 10 दिन में एक बार ही पानी की सप्लाई हो पाती है, वही सिणधरी क्षेत्र में 20 से 25 दिन में एक बार ही पानी मिल पाता है। वही मजबूरी में महंगे दामों पर लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है जिसको लेकर सिवाना विधायक ने बताया की पोकरण-फलसूंड-बायतु-बालोतरा-सि