क्षत्रिय कर्तव्यों का पालन करें - सेतरावा
सिवाना/पादरु: स्थानीय श्री जैतमाल राजपूत बोर्डिंग हाऊस पादरु में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित बालिका चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिविर प्रमुख रतन कंवर सेतरावा ने बताया कि पूरी दुनिया अधिकारों की बात करती हैं इसके ठीक विपरीत संघ कर्तव्य पालन की बात करता है कर्तव्य पालन कठिन काम है इसलिए संघ हमें बार बार शिविरों व शाखाओं के माध्यम से निरंतर संस्कारों को जीवन में ढालने का अभ्यास करवाता है।
शिविर के दौरान सुबह चाढे चार बजे जागरण से लेकर रात्री दस बजे शयन तक प्रार्थना, खेल, अर्थबोध, बौद्धिक खेल, बौद्धिक प्रवचन, शाखा, वन्दना आदि विभिन्न अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है शिविर में विष्णु कंवर कालेवा, रश्मि कंवर देलदरी, रिंकू कंवर पादरु, चन्द्रिका कंवर काठाडी आदि सैकड़ों बालिकाएं व महिलाएं हिस्सा ले रही है।