गजसिंहपुरा के जैतमाल परिवार की अनूठा पहल, शादी की रस्म का 11 लाख का टीका लौटाया
जोधपुर: जोधपुर शहर के बी.जे.एस. में गजसिंहपुरा के रहने वाले भंवरसिह ने आज आपने सुपुत्र भंवर अनिरुद्ध सिंह (BDS) की सगाई समारोह में कानसिंह भाटी ठिकाना आसकन्दरा द्वारा दिया गये 11 लाख का टीका वापस लौटाकर केवल एक रूपया सगुण के रूप में लेकर एक अनूठा ओर अनूकरणीय उदाहरण दिया ओर कहा की एक शिक्षित बहू ही हमारे लिए टीका हैं। वही राजपूत समाज के युवाओं को टीका प्रथा से दूर रहने का एक अच्छा संदेश दिया।
समारोह में उपस्थित सभी सरदारों ने इस नेक कार्य ओर पहल का स्वागत किया, वही सभी ने गजसिंहपुरा परिवार को धन्यवाद दिया और प्रशंसा की इस अवसर पर लड़के के दादोसा सवाई सिंह, करणसिंह उचियारड़ा , अजयपालसिंह अवाय,भोपाल सिंह नगवाड़ा, उम्मेदसिंह डाबड़ी ,गोपाल सिंह रुदिया, गोपाल सिंह, नाड़सर, इन्द्रसिंह सेवकी, गंगासिंह काठाड़ी, रघुवीर सिंह शेखावत समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं उपस्थित लोगों ने सराहनीय पहल को मुहिम बनाकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।