डिप्टी सीएमएचओ ड़ॉ पिसी दीपन बाड़मेर व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा सिवाना टीम के साथ पहुँचे भागवा गांव।
सिवाना(बाड़मेर) सिवाना क्षेत्र भागवा गांव में कांगो फीवर की दस्तक से चिकित्सा विभाग तीसरे दिन भी अलर्ट रहा।सिवाना ब्लॉक के भागवा गांव में कांगो फीवर का पॉजिटिव मरीज मिलने पर तीसरे दिन बाड़मेर जिले के चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ ड़ॉ पिसी दीपन व खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा सिवाना के द्वारा गठित टीम के साथ भागवा पहुंचे। जहां तेजाराम देवासी के घर पहुँचकर दो मेडिकल टीम द्वारा संक्रमित परिवार व आसपास के 40 घरों के टांकों का महासर्वे किया गया, साथ ही पीने के पानी के होद व टंकी में टेमिफोस की दवाई डाली गई।
डिप्टी सीएमएचओ बाडमेर द्वारा भागवा क्षेत्र की ANM सहित मेडिकल टीम को हर रोज घरों में स्प्रे एंव मामूली बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड़ सेम्पल लेने हेतु पाबंद किया गया।
वही मेडिकल टीम द्वारा पेम्पलेट बाटकर कर लोगों को कांगो फीवर के बारे में जागरूक किया गया।
ज्ञात रहे की सिवाना क्षेत्र के भागवा गांव निवासी रुकमा देवी पत्नी तेजाराम देवासी को तेज बुखार आने पर जोधपुर के AIIMS में भर्ती कराया, जहां जांच में रुकमा देवी को कांगो फीवर पॉजिटिव पाया था। वही आज तीसरे दिन फॉलोअप के लिए पहुंचे चिकित्सा विभाग की टीम में उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ड़ॉ. पिसी दीपन ने कहा कि
भागवा गांव में कांगो फीवर का पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर मेडिकल टीम के साथ आज भागवा पहुंचकर कांगो फीवर पॉजिटिव परिवार सहित ग्रामीणों से मिलकर सभी को जागरूक किया, साथ ही टीम द्वारा गांव में कांगो फीवर जागरूकता के पेम्पलेट बंटवाये गये, वही मेडिकल टीम को पाबंद करते हुए कहा कि गांव में किसी को भी हल्का बुखार आने पर ब्लड सैंपल लिये जाए।
वही आज डॉ पिसी दीपन डिप्टी सीएमएचओ बाड़मेर के निर्देश पर आज तीसरे दिन चिकित्सा विभाग की टीम के डॉ. ललित शेखावत चिकित्सा अधिकारी रमणिया , नरेश जोशी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सिवाना, मानाराम परमार मलेरिया निरीक्षण , मोहनलाल एमपीडब्ल्यू, देवेन्द्र जोशी मेल नर्स, श्रवण कुमार एलटी, दिलीप सोनी बीएनओ, एएनएम मनोहरी व अनिता व आशा सहित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा फॉलोअप लिया गया।