जिला कलक्टर अंशदीप ने समदड़ी क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आकस्मिक निरीक्षण में मिली अनियमितताएं,तीन वीडीओ को चार्जशीट।
सिवाना(बाड़मेर) बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को समदड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंभीर अनियमिताएं सामने आने पर जिला कलक्टर ने तीन ग्राम विकास अधिकारियों को 17 सीसीए में चार्जशीट एवं एक कनिष्ठ सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय समदड़ी, चिकित्सालय एवं विभिन्न ग्राम पंचायत कार्यालयो का निरीक्षण किया। इस दौरान रिकार्ड संबंधित अनियमितताओं के साथ कार्मिक उपस्थित नहीं मिले।
जिला कलक्टर अंशदीप ने खंडप ग्राम पंचायत में प्रपत्र 7 रजिस्टर, ग्राम सभा एवं परिसंपति रजिस्टर, केश बुक के साथ रिकार्ड अपडेट नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी तेजाराम माली, सेवाली ग्राम पंचायत में रिकार्ड अपूर्ण मिलने तथा चार्ज हस्तांतरित नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी माधोसिंह को 17 सीसीए में चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह सावरड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी आंबसिंह को बाड़मेर पंचायत समिति में स्थानांतरण होने के उपरांत चार्ज नहीं देने तथा ग्राम पंचायत भवन में रिकार्ड नहीं मिलने पर 17 सीसीए तथा ग्राम पंचायत सेवाली के कनिष्ठ सहायक धीरेन्द्रसिंह को रिकार्ड अपडेट नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने सिवाना तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ संपादित किए जा रहे कार्याे की प्रगति की जानकारी ली।
जिला कलक्टर पंचायत समिति कार्यालय में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ जन प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। जिला कलक्टर अंशदीप ने समदड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समदड़ी प्रवास के दौरान विभिन्न विद्यालयों में मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचने के साथ विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनके शिक्षा के स्तर को जाना। इस दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी,तहसीलदार राकेश जैन,विकास अधिकारी रामावतार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।