शाइन टुडे@समदड़ी न्यूज़: समदड़ी कस्बे में गुरुवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ के अध्यक्ष रविन्द्रसिह भाटी स्वागत किया गया। वही इस मौके पर कल्याणपुर प्रधान हरिसिह उमरलाई सहित मेहमानों का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वही इस मौके पर परबतसिंह उमरलाई ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ के अध्यक्ष रविन्द्रसिह भाटी का समदड़ी में रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, बस स्टैंड पर ग्रामवासियो ने ढोल नंगाड़ो के साथ साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। रविंद्रसिह भाटी फेन्स क्लब ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का समदडी बस स्टैंड से फूलो की बौछार कर भारत माता के जयकारो के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। रविंद्रसिह भाटी व कल्याणपुर प्रधान हरिसिह उमरलाई सहित सभी अतिथियों ने समदड़ी में फाइनेंस कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।
फाइनेंस कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर भेरूसिंह चाबा, जेठूसिंह गड़ा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, भाजपा नेता भगवतसिंह भायल, समाजसेवी दिलीपसिंह उमरलाई, नरेन्द्रसिंह मोकलसर ,अनिरुद्धसिह राठौड़, संदीप अग्रवाल आदि अतिथियों का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्रसिह भाटी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास कर सभी छात्रों ने भारी मतों से विजय बनाया है उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। वही कहा कि वो अध्यक्ष में नही बही अध्यक्ष तो वो सब साथी है जिन्होंने ने मुझे अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाया। इस दौरान मेहताबसिंह करणोत, महावीरसिंह खेजड़याली, रितुराजसिह करणोत, सुरेंद्रसिंह देवलियारी, मुलतानसिह बालासर, मुकेश प्रजापत, दिलीप भाटी, श्रवनसिह सुरपुरा, पपसा सिलोर,कुलदीपसिंह खेजड़यालीआदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे मनोहरसिह उमरलाई ने सभी मेहमानों व ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया।