सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड के मोतीसरा गांव निवासी युवा गायक कलाकार अशोक सैन द्वारा गाया गया पहला भजन "सूरत धाम सुहावनो" शुक्रवार को लांच हुआ। गायक अशोक सैन ने बताया कि सूरत (गुजरात) में जसोल माजीसा राणी भटियाणी का भव्य मंदिर बना है, यह भजन माजिसा को समर्पित है। इस गीत के बोल कैलाश पुरोहित, म्युजिक में चिनु सिसोदिया का साथ रहा जिसकी रिकार्डिंग दो माह पूर्व सूरत के पारस डिजिटल स्टुडियो में हुई थी। गायिकी के क्षेत्र में गांव के कलाकार ने मोतीसरा का मान बढाने पर गोविंद भाटी, जुंझाराम, मोहनलाल गर्ग, मदनलाल गर्ग, मदनलाल मेघवाल, गिरधारीदास, तगाराम बामणिया, निर्मल कुमार, छतराराम तरक, पन्नालाल चौधरी, जगदीश सन्त, गंगाराम गर्ग, चेलाराम गर्ग सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।