कुमावत महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी में गौतम प्रजापत विरधाणीयो कि ढाणी कांकराला मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत
शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
समदड़ी(बाड़मेर) कुम्हार कुमावत महासभा के अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष डाॅ आर सी कुमावत के निर्देशानुसार ने युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए निम्न पदों पर नियमानुसार मनोनीत की घोषणा की गई, वही मोहन प्रजापत प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं प्रदेश महामंत्री सवाई कुमावत ने विनोद कुमार सूरजगढ़ को प्रदेश महामंत्री व श्रवण कुमार बिलाडा प्रदेश महामंत्री के साथ गौतम प्रजापत विरधाणीयो कि ढाणी कांकराला को प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद पर नियुक्त किया गया, वहीं गौतम प्रजापत ने बताया कि जिस तरीके से प्रदेश की कार्यकारिणी में समाज बंधुओं द्वारा जगह देकर जिस दायित्व के लिए मुझे चुना है, पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाह करूंगा, साथ ही संगठन के प्रति वफादारी का प्रतीक बनकर कर समाज को मजबूती देने हुए हितों को साधने को प्रयास करूंगा। वही नियुक्ति के बाद विरधाणीयो की ढाणी गांव में खुशी का माहौल है। प्रजापत समाज के युवा एवं ग्रामीणों का घर पर बधाई देने वाला का ताता लगा गया। इस मौके पर गणपत परमार, सुरेश प्रजापत, सरपंच वगताराम प्रजापत, छगन वरिया, गोविंद रामिणा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।