हजरत सैय्यद सुल्तानशाह वली रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मुबारक 31अक्टूम्बर को
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना हजरत सैय्यद सुल्तानशाह वली रहमतुल्लाह अलेह दन्ताला वली का सालाना उर्स मुबारक वक्फ कमेटी दरगाह सैय्यद सुल्तानशाह जिलानी दन्ताला शरीफ सिवाना के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। दरगाह कमेटी के महासचिव भवरुखा खोखर ने जानकारी देते हुए बताया की 31 अक्टूम्बर गुरुवार को रात्रि में नमाजे ईशा महफिले मिलाद मुकर्ररी खुसूसी पीर सैय्यद बापू अहमदशाह जीलानी लूनी शरीफ कच्छ गुजरात की सदारत में शानदार तकरीर व मकामी उल्माए किराम तशरीफ लाएंगे। व बुलबुल बागे मदीना नात ख्वाह जनाब मोहम्मद ईमरान रजा बरकाती जयपुर व मोइनुद्दीन जामी कादरी बीकानेरी व हाजी मोहम्मद इस्माईल अकबरी खोखा शानदार नात शरीफ पेश करेंगे। नात शरीफ के बाद महफिले कव्वाली का प्रोग्राम होगा। जिसमें रेडियो टीवी वीसीडी के मशहूर सिंगर शाने आलम साबरी बिजनोर यू.पी. व पगड़ीबन्द कव्वाल ईरफान एंड पार्टी जोधपुर द्वारा शानदार कव्वालीया पेश की जाएगी। उर्स मुबारक के दिन दोपहर दो बजे मुस्लिम युवा कमेटी सिवाना के बैनर तले सिवाना से दन्ताला वली दरगाह तक चादर शरीफ का जुलूस निकाला जायेगा। दन्ताला वली उर्स मुबारक में दरगाह कमेटी के द्वारा बनाई गई दुकानों का आवंटन 29 अक्टूम्बर को सुबह दस बजे होगा। उर्स मुबारक में बिजली पानी चिकित्सा की माकुल व्यवस्था की जाएगी।