शिव: जेठुसिंह भाटी
शिव(बाड़मेर):तेजगति स्वीफ्ट कार ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना से दो मोटरसाइकिलों पर अलग-अलग सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, शिव फलसुंड फांटे पर हुई कोई घटना को लेकर घायलों को 108 की सहायता से शिव के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां तीन घायलों का उपचार चल रहा है, तो वही एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। दुर्घटना में घायल ,रावतसिंह पुत्र कुंदनसिंह, हिन्दू पूरी पुत्र रागपुरी, तमाची पुत्री अमिया खान व रतनसिंह पुत्र रावतसिंह को बाड़मेर रेफर किया गया।