शाइन टुडे @बाड़मेर न्यूज़: नवनियुक्त SP शरद चौधरी आज बाड़मेर पहुंचे। जहां स्थानीय सर्किट हाउस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी व पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया। वही इस मौके पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
इस दौरान डीवाईएसपी धनापुरी, के साथ कोतवाली, सदर ,ग्रामीण, महिला, यातायात पुलिस के थानाधिकारी मौजूद रहे, वही इस दौरान पुलिस विभाग के थानाधिकारियों से भी परिचय किया।