प्रभारी सचिव ने किया चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों को समुचित उपचार एवं सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश ।
रिपोर्ट: जेठूसिंह भाटी,शिव
शिव(बाड़मेर): बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सालयों में नि:शुल्क दवाइयों की उपलब्धता और जांच सुविधा के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने अस्पताल के लेबर रूम, आउटडोर तथा वार्डो का अवलोकन किया। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं और साफ सफाई में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान शिव में डॉ टीना गोहिल, डॉ प्रदीप एवं गूंगा में डॉ शैलेश छंगाणी ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रभारी सचिव प्रधान ने चिकित्सकीय स्टाफ से मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिव में मानसरोवर तालाब, गूंगा में पौधरोपण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में निर्मित आवास एवं मनिहारी नाडी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शिव पंचायत समिति की विकास अधिकारी चिदम्बरा परमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।