शाइन टुडे@सिणधरी न्यूज़: राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिणधरी का एक दिवसीय वार्षिक अभिनवन व संस्था प्रधान परिचयात्मक अधिवेशन गुरुवार शाम को पंचायत समिति सभागार सिणधरी में विविध चर्चा वार्ताओं और पौधारोपण कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। अधिवेशन की शुरुआत ईश प्रार्थना व मुख्य अतिथि अरुण कुमार त्रिवेदी तहसीलदार सिणधरी, अध्यक्ष करनाराम अणखिया प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सिणधरी, विशिष्ट अतिथि जवाहर लाल सोनल प्रधानाचार्य नोसर, राधेश्याम सोनी प्रधानाचार्य अमरपुरा, गाइडर रेखा कुमारी के कर-कमलों से सरस्वती पूजन से हुई। इसके बाद ट्रेनिंग काउंसलर फ़ताराम पवार ने गुणात्मक अभिवृद्धि एवं कैंप तैयारी सचिव दूदाराम चौधरी ने संगठन की सक्रिय गतिविधियां व इसकी उपयोगिता एवं इको क्लब संचालन, कोषाध्यक्ष गोरधनराम चौधरी ने प्रतिवेदन, कोटामनी व आय व्यय का ब्यौरा आदि विषयों पर बारी-बारी से वार्ता रखी।
अधिवेशन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर करना राम अणखिया ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउट गाइड गतिविधियां राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अनिवार्य सह शैक्षिक गतिविधि है जिसका हर विद्यालय में सक्रिय संचालन अनिवार्य है पंजीकृत ग्रुप गतिविधियों में सक्रियता लाये एवं अपंजीकृत विद्यालय यथाशीघ्र पंजीकरण प्रस्ताव स्थानीय संघ के माध्यम से जिला मुख्यालय भिजवाए। उन्होंने वर्तमान समय के परिपेक्ष में स्काउटिंग गतिविधियों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह संगठन बालक बालिकाओं में सेवा संस्कार प्रकृति प्रेम सामुदायिकता पुरुषार्थ सक्रियता राष्ट्रप्रेम का गुण विकसित करते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करता है स्काउट आंदोलन को विद्यार्थी एवं समाज हित में अधिक सक्रिय किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि व सहायक जिला कमिश्नर जवाहर लाल सोनल ने कहा स्काउटिंग गाइडिंग संगठन निस्वार्थ सेवा भाव के साथ काम कर रहा है जो कि आज के भौतिकवादी युग में इसकी आवश्यकता है स्काउटिंग का नियम है कि स्काउट गाइड प्रकृति प्रेमी होता है और प्रकृति संरक्षण कर इसको साकार रूप देता है उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का सभी विद्यालयों में सक्रिय संचालन आवश्यक हैं। उन्होंने वर्तमान समय में इसकी अधिक उपयोगिता पर महत्व देते हुए संस्थाप्रधान व विभागीय स्तर पर उपेक्षाओं के कारण गतिविधियों में आई कमी पर भी चिंता व्यक्त की। स्थानीय संघ सचिव दूदाराम चौधरी ने कहा कि स्काउटिंग अपने वास्तविक अर्थों में विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी कार्यक्रम है जहां विद्यार्थी गतिविधियों से व्यक्तित्व विकास करता है और समाज राष्ट्र ही नहीं बल्कि सृष्टि संरक्षण के लिए उपयोगी बनता है अतः हर विद्यालय में इसका संचालन सुनिश्चित हो। स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष गोरधनराम चौधरी ने बताया कि अधिवेशन में सिणधरी क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों के स्काउट और गाइड संस्था प्रधानों ने भाग लिया और बकाया कोटामनी वार्षिक प्रगति रिपोर्ट वर्तमान सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम स्काउटिंग गाइडिंग के उत्थान समयानुसार मौलिकता के साथ सक्रियतावर्धन संभावित शिविरों के स्थान व समय का निर्धारण पर गहन चर्चा की गई।
इस दौरान अतिथियों ने रावतसर के स्काउटर अजय कुमार बिश्नोई को स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर स्काउट फुटबॉल में गोल्ड प्राप्त करने, गाइड खेतु गोदारा, शांति गोदारा व बाबू डूडी को राज्य स्तर पर गाइड फुटबॉल खेल में गोल्ड मैडल जितने पर माल्यार्पण व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत कर बहुमान किया गया। साथ ही सेवा स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय टाकुबेरी के स्काउट प्रभारी चम्पालाल, राबाउमावि सिणधरी के फताराम पंवार, राउमावि नोसर के स्काउटर खेताराम गर्ग आदि को अपने विद्यालयों में श्रेष्ठ तरीके से स्काउट गाइड गतिविधियों को संचालित करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान स्काउट संघ सचिव दूदाराम चौधरी स्काउटर फ़ताराम पवार तेजाराम रोवर प्रकाश, स्काउट जितेंद्र, मनीष, रानुसिंह, रेंजर ममता पटेल आदि ने रामदेव किराना स्टोर के रायमल राम गोदारा के सहयोग से मुख्य सड़क के किनारे छायादार पौधे लगाकर व जाली से सुरक्षा करके प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।