एसपी रमेश आईपीएस ने किया ऑनलाइन लांच, मुआवजा दावों के निपटान में आएगी तेजी
बालोतरा। जिला पुलिस अधीक्षक रमेश (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मुआवजा दावों के निपटान को त्वरित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को ई–डीएआर (e-DAR) पोर्टल का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया।
एसपी रमेश ने बताया कि यह पोर्टल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय और मुआवजा दिलाना है।
उन्होंने कहा कि ई–डीएआर पोर्टल, आई–आरएडी (IRAD) का उन्नत संस्करण है। इसमें सड़क दुर्घटनाओं के कारण, जांच, एफआईआर, एवं दुर्घटना में शामिल वाहनों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर दर्ज की जाती है। अनुसंधान अधिकारी दुर्घटना स्थल पर जाकर विस्तृत फोटो, वीडियो और अन्य साक्ष्य इस पोर्टल पर अपलोड करते हैं।
इस डेटाबेस का उपयोग सड़क एजेंसियां और परिवहन विभाग दुर्घटनाओं के कारणों की जांच तथा सड़क सुरक्षा सुधार के लिए करते हैं। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी इसी आधार पर दिए जाएंगे। भविष्य में इस पोर्टल को ई–कोर्ट से सीधे जोड़ा जाएगा, जिससे मुआवजा दावों का निपटान और भी सरल, पारदर्शी एवं त्वरित हो सकेगा।
जिला रोल आउट मैनेजर जनकसिंह ने बताया कि पिछले पाँच वर्षों में जिले में 900 से अधिक सड़क दुर्घटना मामले आई–आरएडी पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं, जिनका डेटा अब ई–डीएआर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इस पहल से सड़क दुर्घटना पीड़ितों को न्याय और मुआवजा समय पर मिल सकेगा तथा जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में भी यह कदम अहम भूमिका निभाएगा।