गोलिया गांव में शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन
श्री गोगाजी महाराज के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने किया भोजन प्रसादी ग्रहण
सिवाना, 6 अक्टूबर। सिवाना कस्बे के नजदीकी गोलिया गांव में सुप्रसिद्ध और चमत्कारी कलयुग के जागृत देव श्री गोगाजी महाराज के मंदिर पर शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर एक भव्य भक्ति संध्या और भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
श्रीगोगाजी महाराज के परम उपासक व भोपाजी चुनीलाल देवासी ने बताया कि श्री गोगाजी महाराज की असीम कृपा होने पर गोलियां निवासी, समाजसेवी और भामाशाह बाबर भाई देवासी की ओर से यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के दूर-दराज से आए सैकड़ों भक्तों ने श्री गोगाजी महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त किए और भोजन प्रसादी ग्रहण की। भक्तों की भारी भीड़ ने एक विशाल मेले का रूप धारण कर लिया। भक्तों ने गगनभेदी जयकारों से पूरे आकाश को गुंजायमान कर दिया।
देर रात तक चली मधुर भजनों की सरिता
रात्रि में स्थानीय भजन गायकों ने देर रात तक लोगों को गोगाजी महाराज के मधुर भजनों से बांधे रखा। इस दौरान सिवाना के सुप्रसिद्ध भजन गायक व एडवोकेट जय प्रकाश रामदेव ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर ध्यान मग्न कर दिया। भक्तगण देर रात तक भजनों की मधुर धुनों पर नाचते-थिरकते रहे और गोगाजी महाराज के दरबार में अपनी हाजरी लगाई।
ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रेमसिंह काठाडी, जितेन्द्र सिंह भायल गोलीयां, अर्थण्डी के पूर्व सरपंच हीर सिंह राजपुरोहित, भंव सिंह राजपुरोहित (ओडवाडा), शैतान सिंह भायल, सोहन लाल खिलेरी (पादरु), पऊ सरपंच वागाराम देवासी, एडवोकेट जयप्रकाश रामदेव, आम्बसिह राजपुरोहित, वैल सिंह काठाडी, जेठाराम चौधरी, मंगलाराम देवासी (काठाडी), गणपत माली (सिवाना), हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन, किशन देवासी (गोलीयां), ढगला राम बीजाराम देवासी आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।