प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने की अतिवृष्टि राहत कार्यों की समीक्षा
बालोतरा 07 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने रविवार को कलेक्टेट सभागार में आयोजित बैठक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के हालात और राहत कार्यों की गहन समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जिले में हुए अतिवृष्टि के कारण प्रभावित क्षेत्रों, गिरदावरी, चारे की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता, पशु चिकित्सा सेवा उपलब्धता, पशु क्षति, पंच गौरव, आने वाली अभियान शहर चलो, गांव चलो, सहकार सदस्य अभियान की समीक्षा करते हुए जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
संवेदनशीलता के साथ कार्य के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसके लिए शासन व प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अतिव्ष्टि से हुए नुकसान का सही आंकलन कर काश्तकारों को राहत प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुआवजा स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाये। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से फसल खराबे का विशेष ध्यान रखें, पटवारी फील्ड में जाकर शत प्रतिशत गिरदावरी को पूर्ण करें। पूर्णतः जिम्मेदारी से कार्य करें।
किसानों की गिरदावरी प्राथमिकता में
किसानों की समस्याओं को समझते हुए श्री कुमावत ने फसल खराबे पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व और कृषि विभाग को निर्देशित किया कि गिरदावरी का कार्य पारदर्शिता और तेजी से पूरा कर किसानों को मुआवजा और फसल बीमा का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत फाल्ट को ठीक करने व विद्युत कटौती से संबंधित जानकारी ली तथा समय पर विद्युत सप्लाई करने के निर्देश दिए वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी से जिले में हुए पशु जनहानि की जानकारी लेते हुए समय पर मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत अधिकाधिक लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।
गांव और शहर चलो अभियान से आमजन को करें लाभान्वित
प्रभारी मंत्री श्री कुमावत ने “गाँव चलो अभियान”, “शहर चलो अभियान” और “सहकार सदस्यता अभियान” की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन अभियानों से पूर्व अधूरे कार्यों की सूची बनाकर संबंधित विभागों द्वारा शिविरों के दौरान लंबित कार्यों का निस्तारण कर आमजन को शिविरों का अधिकाधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिये कि शिविर आयोजन से पूर्व आवश्यक टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये, ताकि आमजन को शिविर के दौरान ही राहत पहुंचाई जा सके। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविरों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करवाई जाये।
इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह, पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी, उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।