बालोतरा, 04 सितंबर। जिला प्रभारी मंत्री व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत 6 व 7 सितंबर को बाड़मेर व बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इन जिलों में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सघन निरीक्षण करेंगे। पहले दिन 6 सितंबर को जिला प्रभारी मंत्री श्री कुमावत बाड़मेर जिले व अगले दिन 7 सितंबर को बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। सात सितंबर को अपराह्न तीन बजे श्री कुमावत बालोतरा से बिल्लू, मकराना पहुंचेगे, जहां वे रात करीब 8 बजे श्री झुंझार जी महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे।
बाड़मेर व बालोतरा के दौरे के दौरान जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत अधिकारियों और प्रशासन से वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में फीडबैक लेंगे। वे प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन पैकेट, पीने का पानी, दवाइयों एवं कपड़ो के वितरण की सतत निगरानी के भी निर्देश देंगे।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र का आज करेंगे दौरा
केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक श्री जोराराम कुमावत 5 सितंबर को अपने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री श्री कुमावत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सघन निरीक्षण करेंगे। श्री कुमावत प्रात: 8 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक क्षेत्र में सघन निरीक्षण पर रहेंगे।
जोधपुर में भारत गौरव ट्रेन को करेंगे रवाना
सुमेरपुर के बाद मंत्री श्री जोराराम कुमावत अपराह्न करीब सवा दो बजे जोधपुर पहुंचेगे। जोधपुर में देवस्थान मंत्री श्री कुमावत देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025-26 के अंतर्गत भारत गौरव ट्रेन को भगत की कोठी, जोधपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन 676 यात्रियों को लेकर रामेश्वरम-मदुरै के लिए रवाना होगी। इसमें पाली जिले के 200, सिरोही जिले के 126 व जोधपुर जिले के 350 वरिष्ठजन जाएंगे।