सिणधरी। सिणधरी के स्काउट जुझारसिंह चौधरी को भारत स्काउट और गाइड में उनके योगदान के लिए संगठन के सर्वोच्च राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान भारत मंडप में आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किया। चौधरी के राष्ट्रपति अवॉर्ड सम्मानित होकर अपने पैतृक गांव सिणधरी लौटने पर गाजे बाजे और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ संसार होटल, चौधरी चरणसिंह किसान छात्रावास सिणधरी व मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिणधरी समेत जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिणधरी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अवॉर्डी जुझारसिंह चौधरी ने कहा कि यह में लिए जीवन का अविस्मरणीय क्षण था जब मुझे भारत मंडपम में भारत स्काउट गाइड संगठन के सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति में सेवा, साहस, सहयोग, स्वावलंबन जैसे मानवीय गुणों का विकास करते हुए देश व समाज के लिए जीना सीखती है जिसके लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा।
विशिष्ट अतिथि व स्काउट गाइड स्थानीय संघ सिणधरी के सचिव दूदाराम चौधरी ने कहा कि यह केवल सिणधरी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मारवाड़ के लिए गौरव का क्षण है कि स्काउट आंदोलन के माध्यम से अपने गांव के प्रतिभावान स्काउट जुझारसिंह चौधरी को भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्वारा जारी पुरस्कार से भारत मंडपम में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गतिविधियां बच्चों में न केवल मानवीय गुणों का विकास करती है बल्कि ऐकेडमिक गतिविधियों में वरीयता के अवसर प्रदान करते हुए रोजगार भी सुनिश्चित करती है। शिक्षकों व अभिभावकों पहल करके जुझारसिंह चौधरी से प्रेरणा लेते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चों को इस गतिविधि से जोड़ना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक दीपाराम टाक ने कहा कि जुंझारसिंह चौधरी की प्राथमिक शिक्षा व स्काउटिंग की शुरुआत यहीं से हुई और आज जब उन्हें इस प्रशंसनीय मुकाम पर पहुंचकर लौटने पर अभिनन्दन करने का अवसर मिल रहा है तो यह वाकई संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का आव्हान किया। इस अवसर पर सिणधरी एनएसयूआई अध्यक्ष ओमप्रकाश माचरा, बिलासर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गोदारा, युवा समाजसेवी मूलाराम नवाद, संस्थाप्रधान भावना चारण व स्काउटर पाबूराम व मेहराराम समेत विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हंसराज ने किया।